मिशेल जॉनसन (फाइल फोटो)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद वह संन्यास लेंगे।
हाल में पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट में केन विलियम्सन और रोस टेलर ने उन्हें पूरी तरह से असफल गेंदबाज साबित कर दिया, जिसके बाद से जॉनसन के करियर पर सवाल उठने लगे थे। इस टेस्ट में जॉनसन ने एक विकेट लेकर 157 रन दे डाले, जो पर्थ में खेले गए टेस्ट मैचों के इतिहास में सबसे खराब गेंदबाज़ी प्रदर्शन भी है।
ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे कामयाब गेंदबाज
वह ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे कामयाब गेंदबाज है। उन्होंने 73 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लिए हैं। उन्होंने 153 वनडे में 239 विकेट लिए हैं। टी-20 में 30 मैचों में 138 विकेट लिए हैं।
जॉनसन का बयान
जॉनसन ने एक बयान जारी करके कहा कि मैंने महसूस किया कि यह अलविदा कहने का सही वक्त है। मैं भाग्यशाली रहा कि मेरा करियर इतना बढ़िया रहा। यह एक अच्छा सफर रहा, लेकिन यह सफर अब रुकने की कगार पर आ गया है। ऐसा करने के लिए मैंने पर्थ के क्रिकेट ग्राउंड को चुना, क्योंकि यह मेरे लिए बहुत स्पेशल है।
हाल में पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट में केन विलियम्सन और रोस टेलर ने उन्हें पूरी तरह से असफल गेंदबाज साबित कर दिया, जिसके बाद से जॉनसन के करियर पर सवाल उठने लगे थे। इस टेस्ट में जॉनसन ने एक विकेट लेकर 157 रन दे डाले, जो पर्थ में खेले गए टेस्ट मैचों के इतिहास में सबसे खराब गेंदबाज़ी प्रदर्शन भी है।
ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे कामयाब गेंदबाज
वह ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे कामयाब गेंदबाज है। उन्होंने 73 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लिए हैं। उन्होंने 153 वनडे में 239 विकेट लिए हैं। टी-20 में 30 मैचों में 138 विकेट लिए हैं।
जॉनसन का बयान
जॉनसन ने एक बयान जारी करके कहा कि मैंने महसूस किया कि यह अलविदा कहने का सही वक्त है। मैं भाग्यशाली रहा कि मेरा करियर इतना बढ़िया रहा। यह एक अच्छा सफर रहा, लेकिन यह सफर अब रुकने की कगार पर आ गया है। ऐसा करने के लिए मैंने पर्थ के क्रिकेट ग्राउंड को चुना, क्योंकि यह मेरे लिए बहुत स्पेशल है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं