विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2012

चोटिल फिन के कवर के तौर पर मीकर भारत दौरे पर

लंदन: तेज गेंदबाज स्टुअर्ट मीकर को चोटिल स्टीव फिन के कवर के तौर पर भारत के खिलाफ 15 नवंबर से शुरू हो रही चार टेस्ट की शृंखला के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल कर लिया गया।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘तेज गेंदबाज स्टुअर्ट मीकर अगले हफ्ते अहमदाबाद में चार दिवसीय अभ्यास मैच से पूर्व भारत में इंग्लैंड की टीम से जुड़ेंगे। वह स्टीव फिन के जांघ की मांसपेशियों के खिंचाव से उबरने तक तेज गेंदबाजी कवर के रूप में टीम के साथ रहेंगे।’’

फिन के मांसपेशियों में खिंचाव से उबरने के बाद चयन के लिए उपलब्ध होने से मीकर इंग्लैंड के परफोरमेंस प्रोग्राम से जुड़ जाएंगे। मीकर हरियाणा के खिलाफ अहमदाबाद में 8 नवंबर से होने वाले अंतिम अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

ईसीबी ने कहा कि इस 23 वर्षीय गेंदबाज के भारत पहुंचने की तारीख जरूरी वीजा हासिल करने की प्रक्रिया पर निर्भर करेगी। मीकर ने अब तक दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन अब तक टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है। फिन को यह चोट मुंबई में भारत ए के खिलाफ पहले अभ्यास मैच के दौरान लग गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ECB, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, India-England Test Series, ईसीबी, स्टूवर्ट मीकर, स्टीव फिन, Stuart Miker, Steve Fin