विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2013

टीम में मतभेद के आर्थर के आरोप अनुचित : ग्लेन मैकग्रा

टीम में मतभेद के आर्थर के आरोप अनुचित : ग्लेन मैकग्रा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के बर्खास्त कोच मिकी आर्थर के नस्ली पक्षपात और टीम में मतभेद के आरोप काफी निराशाजनक हैं और इनसे साबित होता है कि अपनी टीम की उन्हें ज्यादा परवाह नहीं थी।
लंदन: महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के बर्खास्त क्रिकेट कोच मिकी आर्थर के नस्ली पक्षपात और टीम में मतभेद के आरोप काफी निराशाजनक हैं और इनसे साबित होता है कि अपनी टीम की उन्हें ज्यादा परवाह नहीं थी।

आर्थर ने पद से बर्खास्त किए जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर नस्ली पक्षपात का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें ऐसी टीम मिली, जिसमें कप्तान माइकल क्लार्क और सीनियर खिलाड़ी शेन वाटसन की कभी नहीं पटती थी।

मैकग्रा ने 'द गार्डियन' में लिखा, आर्थर के बयान निराशाजनक हैं। नस्लवाद और जो उन्होंने वाटसन के बारे में कहा, वह बहुत अनुचित है। उन्होंने कहा, मैंने देखा कि शेन वार्न ने कहा है कि आर्थर के बयानों से साबित होता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की अधिक परवाह नहीं है। मैं इससे सहमत हूं। यदि वह यही करना चाहते हैं, तो यह उन पर निर्भर करता है। मैं इससे काफी मायूस हूं और मुझे तो लगता है कि यह जानबूझकर लीक किया गया।

मैकग्रा ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई इससे उबरकर मौजूदा एशेज शृंखला में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा, यह ऐसी स्थिति है, जिसमें टीम एकजुट होती है। कई बार जब टीम को तोड़ने की कोशिशें की जाती है, तो उसका नतीजा उल्टा होता है और खिलाड़ी एकजुट हो जाते हैं। वे एक-दूसरे का बचाव करने लगते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, मिकी आर्थर, माइकल क्लार्क, शेन वाटसन, एशेज शृंखला, ग्लेन मैकग्रा, Mickey Arthur, Michael Clarke, Cricket Australia, Glenn McGrath, Shane Watson, Ashes Series