विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2014

माइकल वॉन ने कहा, कुक को कप्तानी से हटाने की मांग करके गलती की

माइकल वॉन ने कहा, कुक को कप्तानी से हटाने की मांग करके गलती की
लंदन:

पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के हाथों इंग्लैंड की हार के बाद एलिस्टेयर कुक को टेस्ट कप्तान के रूप में हटाए जाने की मांग करके गलती की थी। वॉन उन पूर्व खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने कुक को टेस्ट कप्तानी से हटाए जाने का सुझाव दिया था।

वॉन ने 'बीबीसी रेडियो 5' से कहा, कोई सवाल नहीं, मैं गलत था। ढाई हफ्ते पहले मैंने कहा था कि उसके लिए ब्रेक अच्छा रहता। लेकिन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उसका साथ दिया। वह मजबूत था और उसने कहा कि मैं इस युवा टीम को आगे ले जाऊंगा।

कुक ने अपनी आलोचना का जवाब देते हुए साउथम्पटन में 95 और नाबाद 70 रन की पारियां खेलीं। कुक को हालांकि साउथम्पटन में पहली पारी के दौरान 15 रन के निजी स्कोर पर रविंद्र जडेजा ने जीवनदान दिया था और वॉन का मानना है कि यह महत्वपूर्ण जीवनदान था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एलिस्टेयर कुक, माइकल वॉन, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, Alastair Cook, Michael Vaughan, India-England Test Series