विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2024

IPL 2024: "आरसीबी के लिए आईपीएल जीतना असंभव है " इंग्लैंड पूर्व कप्तान के रिेएक्शन ने मचाई सनसनी

Michael Vaughan on Virat Kohli, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक बार फिर आईपीएल 2024 मे पिछड़ते हुए नजर आ रही है.

IPL 2024: "आरसीबी के लिए आईपीएल जीतना असंभव है " इंग्लैंड पूर्व कप्तान के रिेएक्शन ने मचाई सनसनी
Royal Challengers Bengaluru for IPL 2024, इंग्लैंड पूर्व कप्तान के पोस्ट ने मचाई हलचल

Michael Vaughan on Virat Kohli : आरसीबी (RCB) को केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. केकेआर के खिलाफ विराट कोहली (Kohli in IPL 2024) ने 83 रन की नाबाद पारी खेली थी. कोहली (Virat Kohli) की पारी को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ( Aakash Chopra on Kohli) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए तंज कसा है और कहा है कि 59 गेंद पर 83 रन बनाना आरसीबी के लिए हार का एक अहम कारण भी रहा. आकाश ने कहा कि,  "जब सुनील नरेन ओपनिंग करने आए तो उनका इरादा साफ था. 'या तो मैं रहूँगा या तुम रहोगे'. वह उसी अंदाज में खेलते हैं, छक्के मारने की कोशिश करते हैं..हर कोई जानता है कि आपको बार-बार बाउंसर और यॉर्कर फेंकने की जरूरत है, लेकिन अगर आपको इसमें सफलता लगातार नहीं मिलती है, जैसे बेंगलुरु को पहले छह ओवर में नहीं मिली, तो वह मैच को आपकी पकड़ से बहुत दूर ले जाता है."

कमेंटेटर आकाश ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "उनके साथ फिल साल्ट भी थे.. फिल साल्ट ने पहले ही ओवर में 18 रन ठोक दिए.. वह शानदार नजर आए थे.  अगर चीजों को संदर्भ में रखा जाए तो विरोधी टीम ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन कोहली ने 83 रन तक पहुंचने के लिए 59 गेंदें खेलीं और कोलकाता पहले के 5.5 ओवर में ही  85 रन बना चुका था.. चाहे अल्जारी जोसेफ हों, मोहम्मद सिराज हों या यश दयाल, सभी के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी हो रही थी. "

ये भी पढ़े-  Shikhar Dhawan: भारत के गब्बर ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan on RCB) ने भी आरसीबी की बार पर रिएक्ट किया और सीधे तौर पर कहा कि ऐसे में आरसीबी यकीनन आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकती है. वॉन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, " इस गेंदबाजी आक्रमण के साथ आईपीएल जीतना आरसीबी के लिए असंभव है."

बता दें कि प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी की टीम इस समय सातवें नंबर पर काबिज है, अब आरसीबी की टीम अपना अगला मुकाबला 2 अप्रैल को बेंगलुरु में लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ खेलेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: