नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी 26 रन की पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे किए जबकि उनके कप्तान माइकल क्लार्क वर्ष 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने।
हसी टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले 13वें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बाद केवल 2588 दिन के अंदर इस मुकाम पर पहुंचे और इस तरह से सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर काबिज हुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हालांकि उन्होंने सबसे कम समय में यह मुकाम हासिल किया। उनसे पहले एलन बोर्डर ने 6000 रन तक पहुंचने के लिए सबसे कम समय लिया था।
हसी का यह 76वां टेस्ट मैच है। इस बीच माइकल क्लार्क अपनी 44 रन की पारी के दौरान वर्ष 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने। क्लार्क के नाम पर अब 2014 रन दर्ज हैं। उन्होंने नौ टेस्ट मैचों में 1358 रन और 15 वनडे में 656 रन बनाए हैं। वर्ष 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में क्लार्क के बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा (1996), भारत के विराट कोहली (1962) और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (1950) का नंबर आता है।
हसी टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले 13वें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बाद केवल 2588 दिन के अंदर इस मुकाम पर पहुंचे और इस तरह से सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर काबिज हुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हालांकि उन्होंने सबसे कम समय में यह मुकाम हासिल किया। उनसे पहले एलन बोर्डर ने 6000 रन तक पहुंचने के लिए सबसे कम समय लिया था।
हसी का यह 76वां टेस्ट मैच है। इस बीच माइकल क्लार्क अपनी 44 रन की पारी के दौरान वर्ष 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने। क्लार्क के नाम पर अब 2014 रन दर्ज हैं। उन्होंने नौ टेस्ट मैचों में 1358 रन और 15 वनडे में 656 रन बनाए हैं। वर्ष 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में क्लार्क के बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा (1996), भारत के विराट कोहली (1962) और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (1950) का नंबर आता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं