विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2013

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने किया वापसी का वादा

लंदन: ऑस्ट्रेलिया के अभी भी एशेज जीत सकने के उनके बयान का मखौल उड़ाने वालों से कप्तान माइकल क्लार्क ने शृंखला में वापसी का वादा किया है।

शुरुआती दो टेस्ट जीतकर इंग्लैंड पांच मैचों की शृंखला में 2-0 से आगे है।

क्लार्क ने कहा, मुझे अभी भी यकीन है कि हम शृंखला जीत सकते हैं। उन्होंने कहा, मुझे पता है कि जब पुरस्कार वितरण समारोह में मैंने यह बात कही तो दर्शकों में अधिकांश हंस रहे थे और सही भी है क्योंकि हम अभी उसी स्थिति में हैं, लेकिन शीर्षक्रम के हमारे चारों बल्लेबाजों ने शतक बनाया और हमें ऐसा बल्लेबाज चाहिए, जो शतक बना सके।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, हमें तीसरा टेस्ट जीतने के लिए बेहतर प्रदर्शन करना होगा और तैयारी के लिए हमारे पास काफी समय है। अगला टेस्ट 1 अगस्त से शुरू होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशेज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, Ashes, England Hammer Australia, Austraila Vs England
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com