यह ख़बर 24 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने का माइकल क्लार्क का इरादा

फाइल फोटो

मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि उनकी टीम एशेज टेस्ट शृंखला में इंग्लैंड का 5-0 से सफाया करने के इरादे से खेलेगी।

कप्तान क्लार्क ने कहा, लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि हम बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए क्या रणनीति बनाएंगे, क्योंकि हम एशेज पहले ही जीत चुके हैं।

उन्होंने कहा, इसका जवाब आसान है। हम सारे मैच जीतना चाहेंगे। क्लार्क ने कहा, लय बनाए रखना अहम है। जब तक आप जीत रहे हैं, जीतने की कोशिश करते रहना चाहिए, क्योंकि आपको पता नहीं होता कि कब तक यह लय कायम रहेगी।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले तीन टेस्ट के साथ ही एशेज इंग्लैंड से छीन ली है। क्लार्क ने कहा, जब तक हम जीत रहे हैं, तब तक जीतते रहना चाहेंगे। जीत की इस लय को तोड़ना मूखर्ता होगी। विकेटकीपर ब्राड हाडिन ने भी कहा कि टीम उसी जुझारुपन का प्रदर्शन करेगी, जो पिछले तीन टेस्ट में दिखाई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, आप किसी टेस्ट को हल्के में नहीं ले सकते। मैंने कभी किसी मैच को औपचारिकता का नहीं माना है और यह मैं दिल से कह रहा हूं।