विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2015

क्या माइकल क्लार्क वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से फिट हैं?

क्या माइकल क्लार्क वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से फिट हैं?

सिडनी में कार्ल्टन ट्राई सीरीज के पहले वनडे से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने 15 मिनट तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के नेट पर अभ्यास किया। इसके बाद वह फिर ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम में लौट गए। इसके साथ ही यह सवाल बरकरार है कि क्लार्क वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 21 फरवरी को होने वाले अपने दूसरे मैच तक फिट हो पाएंगे या नहीं। वैसे उसके बाद भी क्लार्क की फिटनेस को लेकर सवाल बना ही रहेगा।

ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं के सामने भी क्लार्क की फिटनेस को लेकर उलझनें कायम हैं। क्लार्क 5 फरवरी को सिडनी में होने वाले उस टी20 गेम का हिस्सा नहीं होंगे जिसमें विव रिचर्ड्स और ऑस्ट्रेलियाई पॉप सिंगर शैनन नॉल जैसी शख्सियतें हिस्सा लेंगी। क्लार्क की गैरमौजूदगी में जॉर्ज बेली टीम की कमान संभाल रहे हैं। बेली ने 24 बार अपनी टीम की अगुआई की है। इसलिए, उनकी गैरमौजूदगी में वह टीम को आगे ले जाना जानते हैं। इसलिए क्लार्क के लिए जल्द से जल्द फिट होने की चुनौती बढ़ती जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कार्ल्टन ट्राई सीरीज, माइकल क्लार्क, वर्ल्ड कप, World Cup, Michael Clark, ICCWC2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com