
मेलबर्न:
ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क अपनी हैमस्ट्रींग इंजरी से पूरी तरह उबर गए हैं और वह पाकिस्तान के साथ अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली टेस्ट शृंखला में खेलने को तैयार हैं।
ऐसी आशंका थी कि क्लार्क की हैमस्ट्रींग इंजुरी टेंडन सम्बंधित हो सकती है, लेकिन समाचार पत्र सिडनी मार्निंग हेराल्ड के मुताबिक, यह चोट उतनी गंभीर नहीं है, जितनी समझी जा रही थी।
क्लार्क के 7 अक्टूबर से शारजाह में शुरू हो रही एकदिवसीय शृंखला में खेलने की उम्मीद कम है, लेकिन वह 15 अक्टूबर से होने वाले चार दिवसीय अभ्यास मैच में पाकिस्तान-ए के खिलाफ जरूर खेलते दिखेंगे। क्लार्क हालांकि एकदिवसीय टीम के साथ संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, माइकल क्लार्क, पाकिस्तान के साथ टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, Pakistan, Michael Clarke, Australia Vs Pakistan