विज्ञापन

BAN vs ZIM: बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज ने वसीम अकरम का महारिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

Mehidy Hasan Miraz Creates History: भले ही जिम्बाब्वे से बांग्लादेश पहले टेस्ट में हार गई लेकिन बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिया.

BAN vs ZIM: बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज ने वसीम अकरम का महारिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
Mehidy Hasan Miraz Creates History in Test:

Mehidy Hasan Miraz record in Test:  पहले टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश (BAN vs ZIM)  को तीन विकेट से हरा दिया. भले ही जिम्बाब्वे से बांग्लादेश पहले टेस्ट में हार गई लेकिन बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिया. इस मैच में मेहदी हसन मिराज ने 10 विकेट लेने में सफल रहे. मेहदी हसन मिराज ने दोनों पारियों 5-5 विकेट लेने कमाल किया. ऐसा कर बांग्लादेशी स्पिनर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ कई  रिकॉर्ड अपने नामकिए. मिराज टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में वसीम अकरम और रॉब विल्स के बाद केवल तीसरे ऐसे गेंदबाज बने हैं जिनके नाम, हारे हुए टेस्ट में चौथी पारी के दौरान एक नहीं बल्कि एक से ज्यादा बार पांच विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड दर्ज हो. वहीं, मिराज ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के पहले स्पिनर भी बने हैं.  (BAN vs ZIM)

वैसे, ऐसे आठ स्पिनरों ने टेस्ट मैच की आखिरी पारी में एक बार पांच विकेट हॉल करने में कामयाबी पाई है, जब उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है, जिनमें बिशन सिंह बेदी, शेन वार्न, निक कुक, सूरज रणदीव, सन्नी रामाधीन और अल्फ वैलेटाइन शामिल हैं.  इसके साथ-साथ मिराज हारे हुए टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथी पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं.  

बता दें कि मिराज टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथी पारी में दो बार 5 विकेट हॉल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने हैं. इससे पहले साल 2018 में भी मिराज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथी पारी के दौरान 5 विकेट लिए थे जिसे बांग्लादेश ने 218 रन से जीता था. वहीं, मेहदी हसन मिराज  जिम्बाब्वे के खिलाफ हारे हुए टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले टेस्ट इतिहास के केवल दूसरे बांग्लादेश गेंदबाज हैं, उनसे पहले तैजुल इस्लाम ने साल 2018 में  यह उपलब्धि हासिल की थी जब बांग्लादेश 151 रनों से हार गया था. बता दें कि मिराज जिम्बाब्वे के खिलाफ हारे हुए टेस्ट मैच की चौथी पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज भी बने हैं. उन्होंने इस माममे में वसीम अकरम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट की चौथी पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े (हारे हुए मैच में) (Best Bowling Figures vs Zimbabwe in 4th Innings of A Test (Lost Match)

गेंदबाजटीमगेंदबाजी परफॉर्मेंसमैदानसाल
मेहदी हसन मिराजबांग्लादेश5/50सिलहट2025
वसीम अकरमपाकिस्तान3/47पेशावर1998
मशरफे मुर्तजाबांग्लादेश2/10चटगाँव2001
आशीष नेहराभारत 2/45हरारे2001
जवागल श्रीनाथभारत2/46हरारे2001
तैजुल इस्लामबांग्लादेश2/70सिलहट2025

वहीं, इसके अलावा मेहदी हसन मिराज बांग्लादेश के लिए 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं, उनसे पहले बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन  और तैजुल इस्लाम  ने 200 टेस्ट विकेट हासिल करने में कामयाबी पाई है. 

बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट:

246 – शाकिब अल हसन (121 पारी)
219 – तैजुल इस्लाम (93 पारी)
200* - मेहदी हसन मिराज (91 पारी)
100 - मोहम्मद रफीक (48 पारी)
78- मशरफे मुर्तजा (51 पारी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: