
Mayank Agarwal Joined RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बेड़े से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. जबर्दस्त लय में नजर आ रहे युवा क्रिकेटर देवदत्त पडिक्कल शेष बचे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वह चोटिल हैं. अब जब वह शेष बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. ऐसी स्थिति में फ्रेंचाइजी ने किसी और को नहीं बल्कि ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहने वाले अनुभवी भारतीय खिलाड़ी मयंक अग्रवाल पर दाव लगाया है. 34 वर्षीय अग्रवाल टीम इंडिया के साथ-साथ आईपीएल में भी जलवा बिखेर चुके हैं. शायद यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने उनके अनुभव को देखते हुए अपने बेड़े में जगह दी है.
मयंक अग्रवाल का आईपीएल करियर
बात करें मयंक अग्रवाल के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने यहां खबर लिखे जाने तक 127 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से 121 पारियों में 22.78 की औसत से 2665 रन निकले हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 13 अर्धशतक दर्ज है. अग्रवाल ने आईपीएल में 133.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.
🚨 DEVDUTT PADIKKAL RULED OUT OF IPL 2025. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 7, 2025
- Mayank Agarwal has replaced him RCB squad. pic.twitter.com/8YngVdM8pk
मयंक अग्रवाल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
अग्रवाल आईपीएल ही नहीं इंटरनेशनल लेवल पर भी जलवा बिखेर चुके हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने 21 टेस्ट और पांच वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया है. मगर मौजूदा समय में वह टीम से बाहर चल रहे हैं.
अग्रवाल के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट की 36 पारियों में 41.33 की औसत से 1488 और वनडे की पांच पारियों में 17.2 की औसत से 86 रन निकले हैं.
मयंक अग्रवाल के नाम टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरा शतक, चार शतक और छह अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा वनडे में उनके बल्ले से अबतक एक बार फिर भी 50 या 50 प्लस की पारी देखने को नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर आकाश चोपड़ा और अनिल कुंबले के बयान से मची सनसनी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं