क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लगातार पांच जीत कर अपने फैंस को जश्न मनाने को मौका खूब दिया है। भारतीय टीम ने अब तक खेले गए अपने पांचों मैच में विपक्षी टीम को ऑलआउट किया है। ये करानामा वर्ल्ड कप में पहली बार टीम इंडिया ने दिखाया है। इतना ही नहीं अब तक के मुक़ाबलों में विपक्षी टीमें भारतीय गेंदबाज़ों के सामने 50 ओवर तक टिक नहीं पा रही हैं।
टीम इंडिया की लगातार जीत के दौरान वर्ल्ड कप के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स समूह का मौका-मौका का विज्ञापन भी खूब लोकप्रिय हो रहा है, लेकिन वर्ल्ड कप के दौरान अब तक टीम इंडिया को वह मौका नहीं मिला है, जिसका भारतीय फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। क्या है वह मौका, जानते हैं?
दरअसल, इन पांच मैचों में टीम इंडिया एक बार भी 300 रन के पार नहीं पहुंच सकी है। जाहिर है, ऐसे में भारतीय फ़ैंस को अपने बल्लेबाज़ों का धमाल उस अंदाज़ में देखने को नहीं मिला है, जिसका सबको इंतज़ार है। इस वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ था, जब टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 300 रन बनाए थे।
इसके बाद टीम इंडिया के सामने कभी यह मौका ही नहीं आया कि भारतीय बल्लेबाज़ 300 से ज्यादा का रन बना सकें।
भारतीय क्रिकेट फैंस को इस मौके की कमी इसलिए भी खल रही है, क्योंकि मौजूदा वर्ल्ड कप में 300 से ज्यादा रनों के स्कोर कई बार बन चुके हैं।
जब दक्षिण अफ्रीका ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ सात विकेट पर 346 रन का स्कोर बनाया तो मौजूदा वर्ल्ड कप में ये 25वां मौका था, जब किसी टीम ने 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया।
वर्ल्ड कप इतिहास में इस रफ्तार से 300 से ज्यादा रनों के स्कोर पहले कभी नहीं दिखे। यहां तक इस वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी 300 से ज्यादा का स्कोर किसी टीम ने नहीं बनाया था, लेकिन श्रीलंका ने इस वर्ल्ड कप में वह कारनामा भी कर दिखाया, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अब तक ये मौका नहीं मिल पाया।
वैसे दिलचस्प संयोग यह है कि इस वर्ल्ड कप में भारत के अलावा न्यूज़ीलैंड की टीम भी अब तक 300 प्लस का स्कोर नहीं बना सकी है। भारत के अलावा न्यूज़ीलैंड ही इकलौती वह टीम है, जिसने अब तक वर्ल्ड कप में अपने सभी मुक़ाबले जीते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं