विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2017

NZvsAUS : न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, विस्फोटक मार्टिन गप्टिल दूसरे वनडे से हुए बाहर

NZvsAUS : न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, विस्फोटक मार्टिन गप्टिल दूसरे वनडे से हुए बाहर
मार्टिन गप्टिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में फिफ्टी लगाई थी (फाइल फोटो)
नेपियर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से आगे चल रही है. पहले वनडे में उसे ओपनर मार्टिन गप्टिल और नील ब्रूम की फिफ्टी के कारण जीत दर्ज करने में सफलता मिली थी. अब उसकी नजर दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर है, लेकिन इस बीच उसको एक बड़ा झटका लगा है. उसके फॉर्म में चल रहे ओपनर मार्टिन गप्टिल दूसरे वनडे में नहीं खेल पाएंगे. अब देखने वाली बात होगी कि कीवी टीम इससे किस तरह पार पाती है. दूसरा वनडे नेपियर में गुरुवार को खेला जाएगा.

मार्टिन गप्टिल की मांसपेशियों में पहले वनडे को दौरान ही खिंचाव आ गया था, जिसके कारण उन्हें दूसरे मैच में बाहर बैठना पड़ेगा. गप्टिल की जगह नॉर्थन डिस्ट्रिक के बल्लेबाज डीन ब्राउनली को टीम में शामिल किया गया है. डीन ने 2014 में कीवी टीम के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. तब से वह लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं.

गप्टिल को चैपल-हेडली सीरीज के तहत ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे मैच में चोट लग गई थी. इस मैच को मेजबान टीम ने छह रनों से जीता था. गप्टिल ने कीवी टीम के लिए 61 रनों की पारी खेली थी. उन्हें फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी. टीम के कोच माइक हेसन ने इसे हल्की चोट बताया है.

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने हेसन के हवाले से लिखा है, "कल (सोमवार) फील्डिंग के दौरान गप्टिल को बाईं जांघ में खिंचाव आ गया था. उनकी जांच करने के बाद और पिछले 24 घंटों तक उन्हें परखने के बाद पता चला है कि वह नेपियर में होने वाले मैच से पहले फिट नहीं हो सकते हैं."

उन्होंने कहा, "वह टीम के साथ ही रहेंगे और हेमिल्टन में होने वाले तीसरे मैच से पहले भी उनकी स्थिति पर नजर रखी जाएगी."
(इनपुट IANS से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मार्टिन गप्टिल, न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, Martin Guptill, Cricket News In Hindi, Cricket Match, New Zealand Vs Australia, New Zealand Cricket, Cricket Australia