
Martin Guptill Thirty Four Runs in an Over: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मार्टिन गुप्टिल ने बुधवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के दौरान एक ओवर में 34 रन ठोककर धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. साउथर्न सुपर स्टार्स की ओर से खेलने वाले गुप्टिल ने सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में कोणार्क सूर्यास ओडिशा के खिलाफ मैच के दौरान नवीन स्टीवर्ट के एक ओवर में 5 छक्के और एक चौका लगाया. पावरप्ले के अंतिम ओवर के दौरान, गुप्टिल ने डीप मिड-विकेट पर छक्का लगाकर शुरुआत की और फिर डीप स्क्वायर लेग फील्डर के सिर के ऊपर से गेंद को हिट किया.
Martin Guptill breaks his own LLC record. 🔥
— FanCode (@FanCode) October 2, 2024
Yesterday, the Kiwi made the record for most runs in an over his by hitting 30 in an over. Today, he hit 34.🤯#LLT20onFanCode pic.twitter.com/3bPPofGeA9
यह कहर तब भी जारी रहा जब उन्होंने स्वीपर कवर पर एक और छक्का लगाया. अगली गेंद पर बाउंड्री लगी लेकिन गुप्टिल ने अंतिम दो गेंदों पर दो और छक्के लगाए. गुप्टिल 54 गेंदों पर 131 रन बनाकर नाबाद रहे और उनकी टीम ने मैच 7 विकेट से जीत लिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोणार्क सूर्यास ओडिशा की ओर से रिचर्ड लेवी और जेसी राइडर ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े, इससे पहले लेवी 21 गेंदों पर 63 रन बनाकर सुबोध भाटी की गेंद पर आउट हो गए. जेसी राइडर 18 गेंदों पर 18 रन ही बना पाए. यूसुफ पठान ने 22 गेंदों पर 33 रनों की तेज पारी खेली. कप्तान इरफान पठान ने 10 गेंदों पर 10 रन बनाए. अंत में दिलशान मुनावीरा ने 13 गेंदों पर 16 रन बनाए और विनय कुमार 13 गेंदों पर 18* रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे उनकी टीम 20 ओवरों में 192/9 का स्कोर बनाने में सफल रही.
साउथर्न सुपरस्टार्स के लिए सुबोध भाटी ने 3 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए. चतुरंगा डी सिल्वा ने 4 ओवरों में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए. अब्दुर रज्जाक (1-33), मोनू कुमार सिंह (1/36) और पवन नेगी (1-26) ने पारी में एक-एक विकेट लिया. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, कप्तान श्रीवत्स गोस्वामी और मार्टिन गुप्टिल ने साउथर्न सुपरस्टार्स के लिए पारी की शुरुआत की. उन्होंने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े, इससे पहले गोस्वामी 15 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद गुप्टिल के साथ हैमिल्टन मसाकाद्जा भी आए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की. मसाकाद्जा ने 17 गेंदों पर 20 रन बनाए, जबकि मार्टिन गुप्टिल ने 54 गेंदों पर नाबाद 131 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया. पवन नेगी भी 11 गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाकर नाबाद रहे. कोणार्क सूर्या ओडिशा के लिए, बेन लॉफलिन (1-27) और प्रवीण तांबे (1-39) ही ऐसे गेंदबाज़ थे जो पारी में विकेट लेने में सफल रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं