विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2023

IPL 2023: मार्क वुड ने बताया, कैसा लगा जब धोनी ने लगाए 2 गेंदों पर बैक-टू-बैक छक्के

MS Dhoni IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) का कहना है कि वह अपन‘लाइन एंव लेंथको और बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं.

IPL 2023: मार्क वुड ने बताया, कैसा लगा जब धोनी ने लगाए  2 गेंदों पर बैक-टू-बैक छक्के
मार्क वुड ने बताया, कैसा लगा जब धोनी ने लगाए 2 गेंदों पर बैक-टू-बैक छक्के

MS Dhoni IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) का कहना है कि वह अपन‘लाइन एंव लेंथको और बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं. वुड ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'यह अच्छा है कि मैं अब तक दो मुकाबलों में आठ विकेट ले चुका हूं लेकिन रन रोकने पर भी मेहनत करनी होगी. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी लाइन लेंथ को और बेहतर बनाने पर काम कर रहा हूं. मैं आईपीएल के मंच पर खुद को साबित करने की कोशिश कर रहा हूं.' चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले का जिक्र करते हुए इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'पिछला मैच काफी मुश्किल था जिसमें मैंने 49 रन दे दिए. हालांकि वह मैच सभी तेज गेंदबाजों के लिए काफी कठिन था.'

धोनी के छक्कों ने होश उड़ा दिए थे, मार्क वुड ने बताया
उन्होंने एक सवाल पर कहा, 'पिछले मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने मेरी दो गेंदों पर छक्के मारे लेकिन उन्हें आउट करने के लिए उस वक्त आक्रामक रहना जरूरी था.' टूर्नामेंट में अब तक आठ विकेट लेकर ‘पर्पल कैप' हासिल करने पर खुशी जाहिर करते हुए वुड ने कहा, 'यह बहुत अच्छा अनुभव है. मुझे नहीं लगता था कि मैं यह कैप हासिल कर पाऊंगा.हालांकि टूर्नामेंट तो बस अभी शुरू ही हुआ है.' 

धोनी के छक्कों को लेकर मार्क वुड ने कहा कि, जब उन्होंने छक्का लगाया तो पूरा स्टेडियम गुंज उठा था. मैंने ऐसा शोर अपने करियर में कभी नहीं सुना था. पूरा स्टेडियम झूम रहा था. उस मैच मैदान पर सबसे ज्यादा शोर हो रहा था. ऐसा अनुभव मैंने कभी नहीं महसूस किया था.'

आईपीएल में तूफानी गेंदबाजी कर रहे अन्य गेंदबाजों से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा से इनकार करते हुए वुड ने कहा, 'मैं उन सभी गेंदबाजों का सम्मान करता हूं और मैं बस अपने काम पर ध्यान दे रहा हूं. उन्होंने कहा कि लखनऊ सुपरजायंट्स के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज, विश्वस्तरीय स्पिनर और शानदार बल्लेबाज हैं। कुल मिलाकर टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है.

आईपीएल के मौजूदा सत्र में एलएसजी (LSG) ने अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 50 रनों से जीता था, जिसमें मार्क वुड ने 14 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे जबकि अगले मैच में एलएसजी को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. एलएसजी का अगला मुकाबला शुक्रवार को लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: दिल्ली की लगातार 2 हार ने बदला Points Table का समीकरण, अब यह टीम टॉप पर, जानें पर्पल कैप और ऑरेंज कैप किसके पास है..
* IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने 'किलर मिलर' के साथ की ऐसी हरकत, देख फूटा फूटा फैन्स का गुस्सा, लोगों ने दे डाली ऐसी नसीहत

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Duleep Trophy 2024: "अब वो दिन हवा-हवाई हुए", अश्विन ने घरेलू क्रिकेट में शुरू हुई इस तकनीक का किया स्वागत
IPL 2023: मार्क वुड ने बताया, कैसा लगा जब धोनी ने लगाए  2 गेंदों पर बैक-टू-बैक छक्के
Ayush Badoni Shines in Delhi Premier League Scored 56 runs at strike rate of 280 South delhi superstars win
Next Article
6,6,6,6,6,6, कप्तानी मिलते ही बवाल काट रहा है लखनऊ का स्टार, 280 की स्ट्राइक रेट से जड़ा अर्धशतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com