दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर के पहले ही अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबले में नाबाद अर्द्धशतक लेने वाले लेफ्टी ओपनर साई सुदर्शन को सुर्खियां मिलनी शुरू हो गई हैं. दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस 22 साल के बल्लेबाज की जमकर तारीफ करते हुए उनके बारे में बड़ा बयान दिया है. जिस परिपक्वता और आत्मविश्वास के सात साई ने बल्लेबाजी की, उसे देखते हुए बिल्कुल भी नहीं लगा कि वह अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं. सुदर्शन ने 43 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए और इस दौरान उनके कुछ शॉट उच्च स्तरीय थे.
Like Mozhi MS Bhaskar ( movie reference ), I have been repeatedly telling this about Sai Sudharsan.
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 17, 2023
'Mark my words, this boy will go places'
Ever since his 2021 TNPL debut, he hasn't looked back.
TNPL
Ranji
IPL
County
Ind A
ODI DEBUT now
Keep chasing…
अश्विन ने अपने घरेलू राज्य से आने वाले सुदर्शन के बारे में X (पूर्व में ट्विटर) पर सुदर्शन को भविष्य का असाधारण बल्लेबाज करार देते हुए लिखा, 'ठीक मोझी एम भास्कर (फिल्म का उदाहरण देते हुए) की तरह मैं बार-बार साई सुदर्शन के बारे में कह रहा हूं. मेरे शब्दों को चिन्हित कर लें कि यह लड़का बहुत दूर तक जाएगा. साल 2021 में तमिलनाडु लीग में आगाज के बाद से इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. उपलब्धियों का पीछा करते रहो मेरे लड़के'
फैंस भी खासी प्रतिक्रिया दे रहे हैं
Hope so. pic.twitter.com/sKhRR6VwKD
— Karthik (@vsk_says) December 17, 2023
पहले ही मैच से सुदर्शन को चाहने वाले मिल गए हैं
He is a superb stylish left hander batter and got very good future ahead of him. Hope he grabs all the opportunity with lot of runs under his belt.
— Being Indian 🇮🇳 (@SunilSa02606284) December 17, 2023
फैंस को अश्विन की बात पर पूरा भरोसा है
If Ashwin Anna bets on someone, be assured it will be a MULTIBAGGER...
— Praneet Samaiya (@praneetsamaiya) December 17, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं