विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2013

मनोज तिवारी के घुटने में चोट, चार महीने के लिए बाहर

मनोज तिवारी की चोटों से नाता बना हुआ है क्योंकि बायें हाथ का यह बल्लेबाज यहां कालीघाट क्रिकेट क्लब में फुटबॉल ड्रिल के दौरान बायां घुटना मुड़ने के कारण चोटिल हो गया जिससे वह चार महीने के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता: मनोज तिवारी की चोटों से नाता बना हुआ है क्योंकि बायें हाथ का यह बल्लेबाज यहां कालीघाट क्रिकेट क्लब में फुटबॉल ड्रिल के दौरान बायां घुटना मुड़ने के कारण चोटिल हो गया जिससे वह चार महीने के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएगा।

इस चोट से तिवारी का जिम्बाब्वे के भारत दौरे पर खेलना संदिग्ध हो गया है जो 24 जुलाई से शुरू होगा।

क्रिकइंफो के अनुसार बीसीसीआई ने तिवारी को 29 जून को इंग्लैंड रवाना होने और डॉक्टर एंड्रयू विलियम्स से मिलने को कहा है जो हड्डी के सर्जन और घुटने के विशेषज्ञ हैं ताकि उनसे सलाह क बाद तुरंत सर्जरी कराई जा सके।

यह साल में दूसरी बार है जब तिवारी चोट के कारण क्रिकेट से बाहर रहेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी में विशाखापत्तनम में दिल्ली के खिलाफ अपनी राज्य की टीम के सेमी-फाइनल मैच के दौरान उनके कंधे में चोट लग गई थी।

इस साल के आईपीएल के दौरान 26 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनके हाथ में खरोंच आई थी जिससे वह एक हफ्ते के लिए बाहर हो गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनोज तिवारी, जिम्बाब्वे दौरा, Manoj Tiwari, Zimbabve Tour
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com