"अगर ये गलती ना दोहराई तो...", पूर्व मुख्य चयनकर्ता का ये बयान WTC फाइनल में Team India की राह कर सकता है आसान

Team India WTC Final Playing 11: भारत टीम के शीर्ष चार में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली शामिल हैं जिनके मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस जैसे गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा करने की उम्मीद है.

WTC Final 2023

Team India WTC Final Playing 11: पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को लगता है कि भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final 2023) के लिए अंतिम एकादश पूर्व निर्धारित अनुमान से नहीं चुननी चाहिए और साथ ही उनका मानना है कि चोटिल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह भरना भी मुश्किल होगा क्योंकि विदेश में उनकी उपलब्धियां शानदार हैं. भारत का न्यूजीलैंड (IND vs NZ WTC 2021) के खिलाफ 2021 डब्ल्यूटीसी फाइनल में दो स्पिनरों - रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) - को चुनने का फैसला उलटा पड़ गया था क्योंकि तेज गेंदबाजों ने साउथम्पटन में बारिश के हालात में दबदबा बनाया.

सात जून से लंदन के ‘द ओवल' में आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में स्पिन की भूमिका हो सकती है लेकिन प्रसाद (Mannava Sri Kanth Prasad on Team India WTC Final) ने सलाह दी कि टीम को उस समय की परिस्थितियों के हिसाब से फैसला करना चाहिए. भारत के पूर्व विकेटकीपर ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज चुने थे लेकिन बारिश आ गयी, हमें अपनी योजना में बदलाव करना चाहिए था, लेकिन हम उसी अंतिम एकादश पर डटे रहे, लेकिन अब यह बीती बात हो गई है.''

उन्होंने कहा, ‘‘यह सब ‘द ओवल' में परिस्थितियों पर निर्भर करता है. पिच और परिस्थितियां अहम हैं. हमें नहीं पता कि ये पांच दिन में कैसे होंगे इसलिए हमें पूर्व अनुमान नहीं रखना चाहिए और परिस्थितियों को समझकर ही फैसला करना चाहिए. '' पंत इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में शतक जड़ चुके हैं और अगर शीर्ष क्रम विफल होता है तो वह बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. प्रसाद को लगता है कि पंत की अनुपस्थिति में के एस भरत ही विकेटकीपिंग के लिए स्वत: विकल्प होंगे पर उनका मानना है कि पंत की काबिलियत की तुलना नहीं कर सकते.


उन्होंने कहा, ‘‘भरत को (ईशान किशन पर तरजीह देकर) (Srikar Bharat May Replace Ishan Kishan) चुनना काफी स्पष्ट फैसला है पर ऋषभ की जगह भरना वास्तव में काफी मुश्किल है, विशेषकर विदेशों में हो रही श्रृंखला में पूरे भारतीय क्रिकेट में, कोई भी अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है जिसने इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया में शतक जड़े होंगे इसलिये उसकी जगह भरना काफी मुश्किल है.''प्रसाद ने कहा, ‘‘आपको ऐसे विकेटकीपर की जरूरत है जो 100 ओवर तक फिट रहे और अच्छा करे. यह टेस्ट मैच है और हम इस पहलू से सोचने की जरूरत है''

भारत के स्टार सुसज्जित शीर्ष चार में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली शामिल हैं जिनके मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस जैसे गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा करने की उम्मीद है. अजिंक्य रहाणे भी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी इकाई के अनुभव में इजाफा करते हैं. प्रसाद ने कहा, ‘‘हमारा शीर्ष क्रम उनके तेज गेंदबाजी आक्रमण का किस तरह सामना करता है. इससे मैच के नतीजे का फैसला होगा.''

उन्होंने कहा, ‘‘गिल (Shubman Gill) अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं, रोहित (Rohit Sharma) इंग्लैंड में शतक बना चुके हैं, कोहली (Virat Kohli) शानदार फॉर्म में हैं और पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने काउंटी क्रिकेट में काफी रन बनाये हैं और अंजिक्य (Ajinkya Rahane) के अनुभव को देखते हुए वह हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ हैं, उन्हें डटकर खेलते हुए मैच जीतना होगा.''

--- ये भी पढ़ें ---

* "2019 विश्व कप से...", अंबाती रायडू के आईपीएल से रिटायरमेंट के बाद अनिल कुंबले का बड़ा बयान
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com