कोलकाता:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता नाइटइराडर्स और मुंबई इंडियन्स के बीच 12 मई को ईडन गार्डन्स में होने वाले आईपीएल मैच से पहले सचिन तेंदुलकर को सोने का बल्ला और गेंद देकर सम्मानित करेंगी।
राज्य के खेल मंत्री मदन मित्रा ने गुरुवार को कहा, ‘‘हमने सचिन तेंदुलकर को 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने पर सम्मानित करने का फैसला किया है।’’ तेंदुलकर को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंगाल क्रिकेट संघ सम्मान समारोह का हिस्सा होगा।
राज्य के खेल मंत्री मदन मित्रा ने गुरुवार को कहा, ‘‘हमने सचिन तेंदुलकर को 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने पर सम्मानित करने का फैसला किया है।’’ तेंदुलकर को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंगाल क्रिकेट संघ सम्मान समारोह का हिस्सा होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं