विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2011

धोनी को सिडनी टेस्ट में अपेक्षित परिणाम की आस

मेलबर्न:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम भले ही मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार गई लेकिन सिडनी में वह अपक्षित परिणाम हासिल करने की उम्मीद रखते हैं।
मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन गुरुवार को भारतीय टीम को 122 रनों से हार मिली। इस जीत के साथ मेजबान टीम चार मैचों की इस श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गई है। धोनी ने मैच के बाद कहा, "हम किसी शृंखला की शुरुआत अच्छी तरह नहीं कर पाते हैं लेकिन अगले ही मैच के साथ हम जोरदार वापसी करते हैं। यह कई मौकों पर हुआ है।"
"सभी जानते हैं कि हम मनमाफिक शुरुआत नहीं कर पाते हैं। मुझे उम्मीद है कि दूसरा टेस्ट हमारी उम्मीदों को पूरा करेगा।" कप्तान ने कहा कि गेंदबाज उनकी टीम को मैच में वापस लाए थे लेकिन खराब बल्लेबाजी के कारण उनकी टीम ने यह मैच जीतने का मौका गंवा दिया। धोनी ने कहा, "गेंदबाज हमें इस मैच में वापस लाए थे लेकिन हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके। पहली पारी में हम 50 रनों से पीछे रह गए और दूसरी पारी में बुरी तरह नाकाम रहे।"  "दूसरी पारी में मेजबान टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों का विकेट चटकाने में हुई देरी से हमें खासा नुकसान हुआ। अगर हम उन्हें और पहले आउट कर देते तो हमें 50 से 60 रनों का कम लक्ष्य मिलता।" भारतीय कप्तान ने मेजबान गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। कप्तान ने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बहुत सटीक गेंदबाजी की। उन्हें इस जीत का श्रेय मिलना चाहिए।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com