
नई दिल्ली:
श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में होने वाली चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 में वीरेंद्र सहवाग की जगह आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी संभालेंगे। जयवर्धने को आज तब यह जिम्मेदारी सौंपी गई जब सहवाग ने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की खातिर कप्तानी से हटने की पेशकश की।
दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, आईपीएल के पांच में से चार सत्रों में दिल्ली डेयरडेविल्स की अगुवाई करने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने कप्तान पद से हटने का आग्रह किया। इसके अनुसार, नए कप्तान महेला जयवर्धन होंगे जो अगले महीने चैम्पियंस लीग टी-20 में टीम की अगुवाई करेंगे।
टीम के सलाहकार टीए शेखर ने कहा कि सहवाग पूरी तरह से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, वीरू ने हमें कुछ महीने पहले कहा था कि वह बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी करना चाहता है और सुझाव दिया था कि हमें माहेला को कप्तान बना देना चाहिए। ऐसा पहली बार नहीं है जब सहवाग अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाने के लिए अपने पद से हटे हों। वह इससे पहले भी 2010 में अपने पद से हटे थे, तब गौतम गंभीर ने उनकी जगह ली थी, जो अब कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ हैं।
दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, आईपीएल के पांच में से चार सत्रों में दिल्ली डेयरडेविल्स की अगुवाई करने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने कप्तान पद से हटने का आग्रह किया। इसके अनुसार, नए कप्तान महेला जयवर्धन होंगे जो अगले महीने चैम्पियंस लीग टी-20 में टीम की अगुवाई करेंगे।
टीम के सलाहकार टीए शेखर ने कहा कि सहवाग पूरी तरह से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, वीरू ने हमें कुछ महीने पहले कहा था कि वह बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी करना चाहता है और सुझाव दिया था कि हमें माहेला को कप्तान बना देना चाहिए। ऐसा पहली बार नहीं है जब सहवाग अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाने के लिए अपने पद से हटे हों। वह इससे पहले भी 2010 में अपने पद से हटे थे, तब गौतम गंभीर ने उनकी जगह ली थी, जो अब कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Mahela Jayawardene Replaces Virender Sehwag, Delhi Daredevils, Mahela Jayawardene, Virender Sehwag, सहवाग की जगह लेंगे जयवर्धने, महेला जयवर्धने, वीरेन्द्र सहवाग, दिल्ली डेयरडेविल्स, माहेला जयवर्धने