विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2024

LSG vs PBKS, IPL 2024: लखनऊ ने पंजाब को 31 रन से हराया, युवा मयंक यादव के पहले ही मैच में 3 विकेट

IPL 2024, LSG vs PBKS: जमकर खेल रहे निकोलस गए, तो स्लॉग ओवरों में लखनऊ के फैंस निराश हो गए, लेकिन इस निराशा को क्रुणाल पांड्या (नाबाद 43 रन, 22 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) ने खत्म कर दिया.

LSG vs PBKS, IPL 2024: लखनऊ ने पंजाब को 31 रन से हराया, युवा मयंक यादव के पहले ही मैच में 3 विकेट
LSG vs PBKS IPL 2024: मैच की समाप्ति पर मुस्कान केएल राहुल के हिस्से में आयी
लखनऊ:

Lucknow Super Giants vs Punjab Kings, 11th Match: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शनिवार को खेले गए दिन के इकलौते मुकाबले में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने पंजाब िंग्स को 21 रन से हरा दिया. जीत के लिए 199 रनों का पीछा करते हुए बहुत ही शानदार शुरुआत की. और एक समय पंजाब ने 11.4 ओवरों में ही जब बिना कोई विकेट खोए 102 रन जोड़े तो यहां से पंजाब की जीत औपचारिकता भर लग रही थी. कप्तान शिखर धवन (70) आगे रहकर इस संभावित जीत की अगुवाई कर रहे थे, लेकिन एक बार जब पहला ही मैच खेल रहे युवा मयंक यादव बॉलिंग के लिए आए, तो पंजाब के लिए समय के साथ हालात चरमराते चले गए. बैर्यस्टो (42) के जाने के बाद प्रभसिमरन सिंह (19) और जितेश शर्मा (6) के रूप में मयंक ने जोर के झटके पंजाब को दिए. आखिर में लिविंगस्टोन (28) ने हाथ दिखाए, लेकिन वास्तव में वह हारी हुई लड़ाई ही लड़ रहे थे. और पंजाब कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 178 रन ही बना सके. मयंक ने सबसे ज्यादा तीन और मोहसिन खान ने  दो विकेट लिए. करियर का आगाज रने वाले मयंक यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया 

LIVE स्कोरबोर्ड

इससे पहले लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को जीत के लिए पूरे 200 रनों का लक्ष्य दिया. टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जॉयंट्स की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही, जब केएल राहुल (15) सस्ते में आउट हो गए, तो देवदत्त पडिक्कल (9) और मारकस स्टोइनिस (19) भी बड़ा योगदान नहीं दे सके. ऐसे में अच्छी बात यह रही कि एक छोर पर डिकॉक (54) टिके रहे, तो निकोलस पूरन (42) ने अहम तेज पारी खेली. जमकर खेल रहे निकोलस गए, तो स्लॉग ओवरों में लखनऊ के फैंस निराश हो गए, लेकिन इस निराशा को क्रुणाल पांड्या (नाबाद 43 रन, 22 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) ने खत्म कर दिया. और लखनऊ की टीम कोटे में 8 विकेट पर 199 रन तक पहुंचने में सफल रही. सैम कुरेन ने सबसे ज्यादा तीन, अर्शदीप ने दो, तो रबाडा और चाहर ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस के लिए जब केएल राहुल की जगह निकोलस पूरन आए, तो एक बार को फैंस हैरान रह गए कि केएल राहुल खेल रहे हैं या नहीं. बहरहाल, केएल ने पारी की शुरुआत की. हालांकि, वह बड़ी पारी नहीं खेल सके. मैच में खेली दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं:

लखनऊ:  क्विंटन डि कॉक, लोकेश राहुल, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेट कीपर), आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमरण सिद्धार्थ

पंजाब: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बैर्यस्टो, लियाम लिविंगस्टन, सैम कुरन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत ब्रार, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com