
9.5 ओवर (1 रन) विकेट लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेला| डीप से सिंगल हासिल किया|
9.5 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के काफी बाहर| मिलर ने इस गेंद पर पुल लगाना चाहा था लेकिन बीट हो गए| अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया|
9.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल सका|
9.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
9.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
डेविड मिलर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
9.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट क्विंटन डी कॉक बोल्ड आवेश खान| ब्रेक के बाद ब्रेक थ्रू!! बड़ी-बड़ी विकेट्स चटकाते हैं आवेश| 11 रन बनाकर कप्तान हार्दिक की पारी का हुआ अंत| एक और फ्लॉप शो हार्दिक द्वारा| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी गेंद को कट करने गए बल्लेबाज़| उछाल से चकमा खाए और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर की तरफ गई गेंद जहाँ से एक आसान सा कैच पकड़ा गया| अब यहाँ से एक बार फिर से मिडिल ऑर्डर पर निर्भर करेगी गुजरात की टीम| 51/3 गुजरात|
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों ही टीमें अलग-अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी| 9 ओवर के बाद 51/2 गुजरात| फ़िलहाल क्रीज़ पर कप्तान हार्दिक के साथ गिल संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं...
8.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 51/2 गुजरात|
8.5 ओवर (1 रन) छोटी गेंद को इस बार लेग साइड पर खेला और सिंगल के साथ टीम के 50 रन पूरे हुए| एक एक रन बटोरते हुए दिख रहे बल्लेबाज़|
8.4 ओवर (0 रन) एक डॉट बॉल| बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
8.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
8.2 ओवर (0 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए हार्दिक ने आगे आकर टर्न होती हुई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ पाया|
8.1 ओवर (1 रन) हवा में गेंद!! टॉप एज लगा| स्क्वायर लेग की तरफ गई| फील्डर तेज़ी से बॉल के लिए आये लेकिन गेंद उनके काफी आगे गिर गई| विकेट लाइन पर डाली गई थी गेंद जिसपर बल्लेबाज़ द्वारा एक स्वीप शॉट प्रयास किया गया|
7.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पटकी हुई गेंद पर मिड विकेट की दिशा में खेला गया पुल शॉट| डीप में फील्डर ने गेंद को कट किया, दो ही रन मिले| 47/2 गुजरात|
7.5 ओवर (1 रन) एक और बार मिड विकेट की दिशा में खेला गया गेंद को जहाँ से सिंगल हासिल हुआ| धीरे-धीरे रन गति को बढ़ाया जा रहा है|
7.4 ओवर (1 रन) धीमी गति से डाली गई छोटी गेंद| बल्लेबाज़ ने उसपर लेग साइड की तरफ खेला जहाँ से सिंगल मिल पाया|
7.3 ओवर (2 रन) दो रन मिलेगा यहाँ पर| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया दो रनों के लिए|
7.2 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद जिस पर ज़मीनी पुल शॉट खेला गया मिड विकेट की तरफ| डीप में फील्डर तैनात| एक ही रन मिल पायेगा|
7.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला गया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
जेसन होल्डर को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...
6.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|
6.5 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|
6.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
6.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
6.2 ओवर (1 रन) पैडल शॉट खेलकर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग से सिंगल हासिल किया|
6.1 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन एक ही रन से सहमत हुए बल्लेबाज़|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 35/2 गुजरात| फ़िलहाल क्रीज़ पर शुभमन गिल के साथ कप्तान हार्दिक पंड्या संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| ऐसे में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल चाहेंगे कि जल्द से जल्द इस पनपती हुई साझेदारी का अंत किया जाए...
5.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|
5.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ गेंद को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई बॉल|
5.4 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर हलके हाथों से खेलकर सिंगल ले लिया|
5.3 ओवर (4 रन) चौका!!! गिल के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री यहाँ पर!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
5.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
5.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (4 रन) बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक बढ़िया कट शॉट लगाया चार रनों के लिए| शरीर के पास गेंद को आने दिया और आँखों के सामने खेला शॉट!! पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए|