विज्ञापन

LSG vs RCB: कोहली ने रच दिया 'विराट' इतिहास, 17 साल में कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज

Virat kohli's record: विराट कोहली ने 30 गेंदों पर बेहतरीन 54 रन बनाए, तो वहीं उनके खाते में मेगा रिकॉर्ड जमा हो गया

LSG vs RCB: कोहली ने रच दिया 'विराट' इतिहास, 17 साल में कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज
Indian Premier League 2025: विराट कोहली ने उच्च स्तरीय अर्द्धशतक बनाया
नयी दिल्ली:

Virat Kohli creates history: मंगलवार को अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (LSG vs RCB) टॉप-2 टीमों में जगह बनाने के इरादे से मैदान पर उतरे विराट कोहली ने बहुत ही टॉप क्लास बैटिंग करते हुए 30 गेंदों पर 10 चौकों से 54 रन बनाए, लेकिन निगाहें पूरी तरह से जमने के बाद जो शॉट उन्होंने खेला, वह उन्हें रात भर सोने नहीं ही देगा. बहरहाल, इस 54 रन की पारी से कोहली ने इस संस्करण में 600 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इसी के साथ ही आईपीएल के इतिहास में कोहली यह कारनामा पांच बार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए

केएल राहुल तोड़ पाएंगे यह रिकॉर्ड?

अब कोहली का इस मामल में मुकाबला सिर्फ केएल राहुल है क्योंकि तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से काबिज क्रिस गेल (तीन बार, 2011, 2012, 2013) और डेविड वॉर्नर (2016, 2017, 2019) ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है. केएल राहुल ने यह कारनामा चार बार (2018, 2020, 2021, 2022) किया है. मगर अब सीजन में छह सौ या इससे ज्यादा बार कारनामा करने के मामले में कोहली (2013, 2016, 2013, 2014, 2025) सभी के बॉस हैं. बहरहाल, केएल राहुल को यह मौका अब अगले ही सीजन में मिलेगा क्योंकि उनकी टीम दिल्ली बाहर हो चुकी है. और उन्होंने 13 मैचों की इतनी ही पारियों में 539 रन बनाए. 

लीग राउंड में यह रहा कोहली का आंकड़ा

मंगलवार को आईपीएल के लीग राउंड का समापन हो गया. और अभी तक के सफर में विराट कोहली 13 मैचों की इतनी ही पारियों में 60.20 के औसत और 147.91 के स्ट्राइक-रेट से 602 रन बना चुके  हैं. इसमें कोहली के 8 अर्द्धशतक शामिल हैं. वहीं, विराट इस सफर तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com