बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने पहली पारी में 127 रन बनाए...
हैदराबाद:
भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट सीरीज के एकमात्र मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर शिकंजा कस लिया. 459 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 103 रन पर ही 3 विकेट खो दिए. महमुदुल्लाह (9) और शाकिब अल हसन (21) नाबाद हैं. अब मैच बचाने के लिए उसे अंतिम और पांचवें दिन सोमवार को दिनभर बल्लेबाजी करनी होगी, वहीं विराट कोहली के नेतृत्व में विजय रथ पर सवार टीम इंडिया को लगातार छठी सीरीज पर कब्जा करने के लिए उसे ऑलआउट करना होगा, जो उसके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं दिख रहा. गौरतलब है कि टीम इंडिया के 687 रनों के जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 388 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी चायकाल के समय 4 विकेट पर 159 रन बनाकर घोषित कर दी. इस प्रकार पहली पारी की 299 रन की बढ़त को मिलाकर उसने कुल 458 रन बनाए. गेंदबाजी में टीम इंडिया की ओर से आर अश्विन ने दो विकेट और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया.
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 159 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा ने सबसे अधिक 54 रन बनाए. उन्होंने पुजारा ने 57 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. विराट कोहली ने 38 रन, अजिंक्य रहाणे ने 28 रन की पारी खेली. रवींद्र जडेजा (16) नाबाद रहे. शाकिब और तस्कीन अहमद ने दो-दो विकेट लिए.
अश्विन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
साल 2016 में आईसीसी की ओर से बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब पाने वाले आर अश्विन इस मैच में एक और रिकॉर्ड की दहलीज पर थे. इसके लिए उन्हें एक विकेट की जरूरत थी और उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम को 127 रन पर आउट कर इस हासिल कर लिया. अब वह सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. तीसरे दिन उन्होंने शाकिब को अपना 249वां शिकार बनाया था. अश्विन के करियर का यह 45वां टेस्ट मैच है. सबसे कम मैचों में 250 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली के नाम था. लिली ने 48 टेस्ट में यह कमाल किया था.
अंतिम सत्र का खेल : टीम इंडिया ने बनाई जोरदार पकड़
विशाल लक्ष्य के आगे बांग्लादेश की टीम संभलकर खेलती दिखी, लेकिन पहली पारी में 24 बनाने वाले ओपनर तमीम इकबाल एक बार फिर फेल रहे और 3 रन पर ही आर अश्विन का शिकार बन गए. उस समय बांग्लादेश का स्कोर 11 रन था. विराट कोहली ने कैच पकड़ा, लेकिन अंपायर ने अपील नकार दी, तो कोहली ने रिव्यू ले लिया और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. दूसरा विकेट सौम्य सरकार (42) के रूप में रवींद्र जडेजा ने लिया, जिन्हें अजिंक्य रहाणे ने कैच किया. तीसरा विकेट मोमिनुल हक (25) का गिरा, जिन्हें अश्विन ने रहाणे से कैच कराया.
चायकाल तक : टीम इंडिया 159/4, पारी घोषित, पुजारा की फिफ्टी
लंच के बाद दूसरे ओवर में ही भारत को पहला झटका 12 रन पर मुरली विजय (7) के रूप में लग गया. उन्होंने तस्कीन अहमद की ऑफ स्टंप से बाहर की शॉर्ट गेंद पर कट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई और विजय ने अपने स्वभाव के अनुरूप अंपायर के फैसले का इंतजार किए बना ही पैवेलियन की राह पकड़ ली. हालांकि अंपायर ने उन्हें नोबॉल चेक करने के लिए रोका और थर्ड अंपायर ने गेंद को वैध करार दिया. इसके बाद लोकेश राहुल (10) रन बनाकर विजय के जैसे ही तस्कीन की गेंद पर कीपर को कैच दे बैठे. दूसरा विकेट 23 रन पर गिरा. तीसरा विकेट विराट कोहली (38) और चौथा अजिंक्य रहाणे (28) का रहा. विराट कोहली ने 40 गेंदों में 38 रन बनाए. उनको शाकिब अल हसन ने आउट किया. चेतेश्वर पुजारा (54) और रवींद्र जडेजा (16) नाबाद रहे. पुजारा ने 57 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 159 रन बनाए. शाकिब और तस्कीन अहमद ने दो-दो विकेट लिए.
चौथे दिन लंच तक का खेल : बांग्लादेश ऑलआउट, टीम इंडिया को 299 की बढ़त
सुबह बांग्लादेश को पहला झटका भुवनेश्वर कुमार ने दिया और शनिवार के नाबाद बल्लेबाज मेहदी हसन (51) को बोल्ड कर दिया. भारतीय फैन्स की नजर टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन पर थीं, जो अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड से एक विकेट पीछे थे और उन्होंने जमकर खेल रहे बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम (127) को आउटकर यह रिकॉर्ड कायम कर लिया. मुशफिकुर ने 235 गेंदों में करियर का पांचवां शतक जड़ा, लेकिन फॉलोऑन नहीं टाल पाए और पूरी टीम लंच से पहले 388 रन पर सिमट गई. भारत को 299 रन की बढ़त मिली. लंच तक भारत ने दूसरी पारी में 1 रन बना लिए थे. टीम इंडिया की ओर से उमेश यादव ने 3 विकेट, तो रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया है, वहीं एक खिलाड़ी रनआउट हुआ है.
तीसरे दिन कुछ ऐसा रहा हाल
मुशफिकुर रहीम (81) और मेहदी हसन (51) के अलावा तीसरे दिन के खेल का आकर्षण शाकिब अल हसन रहे, जिन्होंने 82 रन बनाए. उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में 10 चौकों के साथ अपनी 21वीं फिफ्टी बनाई. शाकिब और रहीम के बीच 107 रनों की साझेदारी हुई. शाकिब को अश्विन ने अपना 249वां शिकार बनाया. तमीम इकबाल ने 24 रन बनाए. तीसरे दिन टीम इंडिया की ओर से उमेश यादव ने दो विकेट, तो ईशांत शर्मा, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया है, जबकि एक खिलाड़ी रनआउट हुआ.
दूसरे दिन के खेल का अपडेट
दूसरे दिन शुरुआत से ही सबकी नजरें विराट कोहली पर थीं. जैसी कि फैन्स को उम्मीद थी कप्तान विराट कोहली ने दोहरा जड़ा दिया. यह उनका लगातार 4 टेस्ट सीरीजों में चौथा दोहरा शतक रहा. उन्होंने 246 गेंदों में कुल 204 रन बनाए, जिसमें 24 चौके जड़े. टीम इंडिया ने चायकाल के बाद 6 विकेट पर 687 रन बनाकर पारी घोषित की. ऋद्धिमान साहा (106) और रवींद्र जडेजा (60) नाबाद लौटे. दोनों ही बल्लेबाजों को एक-एक जीवनदान मिला. साहा ने करियर का दूसरा शतक छक्के के साथ 153 गेंदों में पूरा किया.
पहले दिन के खेल का अपडेट
टॉस जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने पहले बैटिंग का फैसला किया. हालांकि जब लोकेश राहुल महज 2 रन पर बोल्ड हो गए, तो लगा कि कहीं यह फैसला गलत तो साबित नहीं हो जाएगा, लेकिन इसके बाद मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेशी गेंदबाजो को कोई मौका नहीं दिया. दोनों ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. मुरली विजय (Murali Vijay) ने टेस्ट करियर का नौवां शतक लगाया और 108 रन बनाए. हालांकि विजय को 35 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान भी मिला, जब मेहदी हसन ने रनआउट का आसान मौका गंवा दिया. चेतेश्वर पुजारा ने 12वीं टेस्ट फिफ्टी बनाई और 83 रन बनाकर आउट हुए. पुजारा-विजय के बीच 178 रन की साझेदारी हुई, जबकि कोहली ने रहाणे के साथ 122 रन की नाबाद साझेदारी की. इससे पहले कोहली ने विजय के साथ 54 रन जोड़े थे. उन्होंने 130 गेंदों में 10 चौकों के साथ करियर का 16वां शतक जड़ा. बांग्लादेश के गेंदबाजों को जब 2 रन पर ही पहली सफलता मिली थी, तो लगा था कि वह टीम इंडिया पर दबाव बनाने में सफल होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि उसकी खराब फील्डिंग का भी इसमें योगदान रहा. तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज और ताइजुल इस्लाम ने एक-एक विकेट लिए. टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 356 रन बनाए थे. विराट कोहली (111) और अजिंक्य रहाणे (45) नाबाद लौटे.
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 159 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा ने सबसे अधिक 54 रन बनाए. उन्होंने पुजारा ने 57 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. विराट कोहली ने 38 रन, अजिंक्य रहाणे ने 28 रन की पारी खेली. रवींद्र जडेजा (16) नाबाद रहे. शाकिब और तस्कीन अहमद ने दो-दो विकेट लिए.
अश्विन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
साल 2016 में आईसीसी की ओर से बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब पाने वाले आर अश्विन इस मैच में एक और रिकॉर्ड की दहलीज पर थे. इसके लिए उन्हें एक विकेट की जरूरत थी और उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम को 127 रन पर आउट कर इस हासिल कर लिया. अब वह सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. तीसरे दिन उन्होंने शाकिब को अपना 249वां शिकार बनाया था. अश्विन के करियर का यह 45वां टेस्ट मैच है. सबसे कम मैचों में 250 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली के नाम था. लिली ने 48 टेस्ट में यह कमाल किया था.
अंतिम सत्र का खेल : टीम इंडिया ने बनाई जोरदार पकड़
विशाल लक्ष्य के आगे बांग्लादेश की टीम संभलकर खेलती दिखी, लेकिन पहली पारी में 24 बनाने वाले ओपनर तमीम इकबाल एक बार फिर फेल रहे और 3 रन पर ही आर अश्विन का शिकार बन गए. उस समय बांग्लादेश का स्कोर 11 रन था. विराट कोहली ने कैच पकड़ा, लेकिन अंपायर ने अपील नकार दी, तो कोहली ने रिव्यू ले लिया और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. दूसरा विकेट सौम्य सरकार (42) के रूप में रवींद्र जडेजा ने लिया, जिन्हें अजिंक्य रहाणे ने कैच किया. तीसरा विकेट मोमिनुल हक (25) का गिरा, जिन्हें अश्विन ने रहाणे से कैच कराया.
चायकाल तक : टीम इंडिया 159/4, पारी घोषित, पुजारा की फिफ्टी
लंच के बाद दूसरे ओवर में ही भारत को पहला झटका 12 रन पर मुरली विजय (7) के रूप में लग गया. उन्होंने तस्कीन अहमद की ऑफ स्टंप से बाहर की शॉर्ट गेंद पर कट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई और विजय ने अपने स्वभाव के अनुरूप अंपायर के फैसले का इंतजार किए बना ही पैवेलियन की राह पकड़ ली. हालांकि अंपायर ने उन्हें नोबॉल चेक करने के लिए रोका और थर्ड अंपायर ने गेंद को वैध करार दिया. इसके बाद लोकेश राहुल (10) रन बनाकर विजय के जैसे ही तस्कीन की गेंद पर कीपर को कैच दे बैठे. दूसरा विकेट 23 रन पर गिरा. तीसरा विकेट विराट कोहली (38) और चौथा अजिंक्य रहाणे (28) का रहा. विराट कोहली ने 40 गेंदों में 38 रन बनाए. उनको शाकिब अल हसन ने आउट किया. चेतेश्वर पुजारा (54) और रवींद्र जडेजा (16) नाबाद रहे. पुजारा ने 57 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 159 रन बनाए. शाकिब और तस्कीन अहमद ने दो-दो विकेट लिए.
चौथे दिन लंच तक का खेल : बांग्लादेश ऑलआउट, टीम इंडिया को 299 की बढ़त
सुबह बांग्लादेश को पहला झटका भुवनेश्वर कुमार ने दिया और शनिवार के नाबाद बल्लेबाज मेहदी हसन (51) को बोल्ड कर दिया. भारतीय फैन्स की नजर टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन पर थीं, जो अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड से एक विकेट पीछे थे और उन्होंने जमकर खेल रहे बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम (127) को आउटकर यह रिकॉर्ड कायम कर लिया. मुशफिकुर ने 235 गेंदों में करियर का पांचवां शतक जड़ा, लेकिन फॉलोऑन नहीं टाल पाए और पूरी टीम लंच से पहले 388 रन पर सिमट गई. भारत को 299 रन की बढ़त मिली. लंच तक भारत ने दूसरी पारी में 1 रन बना लिए थे. टीम इंडिया की ओर से उमेश यादव ने 3 विकेट, तो रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया है, वहीं एक खिलाड़ी रनआउट हुआ है.
तीसरे दिन कुछ ऐसा रहा हाल
मुशफिकुर रहीम (81) और मेहदी हसन (51) के अलावा तीसरे दिन के खेल का आकर्षण शाकिब अल हसन रहे, जिन्होंने 82 रन बनाए. उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में 10 चौकों के साथ अपनी 21वीं फिफ्टी बनाई. शाकिब और रहीम के बीच 107 रनों की साझेदारी हुई. शाकिब को अश्विन ने अपना 249वां शिकार बनाया. तमीम इकबाल ने 24 रन बनाए. तीसरे दिन टीम इंडिया की ओर से उमेश यादव ने दो विकेट, तो ईशांत शर्मा, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया है, जबकि एक खिलाड़ी रनआउट हुआ.
दूसरे दिन के खेल का अपडेट
दूसरे दिन शुरुआत से ही सबकी नजरें विराट कोहली पर थीं. जैसी कि फैन्स को उम्मीद थी कप्तान विराट कोहली ने दोहरा जड़ा दिया. यह उनका लगातार 4 टेस्ट सीरीजों में चौथा दोहरा शतक रहा. उन्होंने 246 गेंदों में कुल 204 रन बनाए, जिसमें 24 चौके जड़े. टीम इंडिया ने चायकाल के बाद 6 विकेट पर 687 रन बनाकर पारी घोषित की. ऋद्धिमान साहा (106) और रवींद्र जडेजा (60) नाबाद लौटे. दोनों ही बल्लेबाजों को एक-एक जीवनदान मिला. साहा ने करियर का दूसरा शतक छक्के के साथ 153 गेंदों में पूरा किया.
पहले दिन के खेल का अपडेट
टॉस जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने पहले बैटिंग का फैसला किया. हालांकि जब लोकेश राहुल महज 2 रन पर बोल्ड हो गए, तो लगा कि कहीं यह फैसला गलत तो साबित नहीं हो जाएगा, लेकिन इसके बाद मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेशी गेंदबाजो को कोई मौका नहीं दिया. दोनों ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. मुरली विजय (Murali Vijay) ने टेस्ट करियर का नौवां शतक लगाया और 108 रन बनाए. हालांकि विजय को 35 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान भी मिला, जब मेहदी हसन ने रनआउट का आसान मौका गंवा दिया. चेतेश्वर पुजारा ने 12वीं टेस्ट फिफ्टी बनाई और 83 रन बनाकर आउट हुए. पुजारा-विजय के बीच 178 रन की साझेदारी हुई, जबकि कोहली ने रहाणे के साथ 122 रन की नाबाद साझेदारी की. इससे पहले कोहली ने विजय के साथ 54 रन जोड़े थे. उन्होंने 130 गेंदों में 10 चौकों के साथ करियर का 16वां शतक जड़ा. बांग्लादेश के गेंदबाजों को जब 2 रन पर ही पहली सफलता मिली थी, तो लगा था कि वह टीम इंडिया पर दबाव बनाने में सफल होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि उसकी खराब फील्डिंग का भी इसमें योगदान रहा. तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज और ताइजुल इस्लाम ने एक-एक विकेट लिए. टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 356 रन बनाए थे. विराट कोहली (111) और अजिंक्य रहाणे (45) नाबाद लौटे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत बनाम बांग्लादेश, मुशफिकुर रहीम, क्रिकेट मैच, लाइव क्रिकेट स्कोर, क्रिकेट स्कोर, India Vs Bangladesh, Mushfiqur Rahim, Cricket News In Hindi, Cricket Match, Live Cricket Score, INDvsBAN Test