विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2018

IND vs WI 1st Test 3rd Day: भारत ने विंडीज को पारी और 272 रनों से रौंदा, पृथ्वी शॉ बने मैन ऑफ द मैच

IND vs WI 1st Test 3rd Day: भारत ने विंडीज को पारी और 272 रनों से रौंदा, पृथ्वी शॉ बने मैन ऑफ द मैच
IND vs WI 1st Test: कुलदीप की गेंदों के आगे विंडीज बल्लेबाज पस्त पड़ गए.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत पहली पारी- 9 पर 649 रन (घोषित), पृथ्वी 134, विराट 130, जडेजा 100*
विंडीज पहली पारी 181, रोस्टन चेज 53, विंडीज दूसरी पारी-196 , पॉवेल 53
कुलदीप यादव 57 पर 5, मैन ऑफ द मैच-पृथ्वी शॉ
राजकोट:

राजकोट में टीम इंडिया ने मेहमान विंडीज को पहले टेस्ट के तीसरे ही दिन चायकाल के बाद पहले ही घंटे के भीतर पारी और 272 रनों के विशाल अंतर से मात देकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. पहली पारी में मेजबानों से 468 रन से पिछड़ी विंडीज टीम फॉलोऑन मिलने के बाद  दूसरी पारी सिर्फ 196 रन बनाकर आउट हो गई. रनों के भारी-भरकम बोझ से दबे विंडीज बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनरों के आगे पूरी तरह हथियार डाल दिए. दूसरी पारी में उसके सभी दस विकेट स्पिनरों ने चटकाए. और इस प्रदर्शन की अगुवाई पांच विकेट लेकर कुलदीप यादव ने की.

कुलदीप के अलावा जडेजा ने तीन और आर. अश्विन ने दो विकेट लिए. तीसरे ही दिन वेस्टइंडीज टीम अपनी पहली पारी में 181 रनों पर सिमट गई थी. वास्तव में भारत का पहली पारी में 9 विकेट पर 649 रन (घोषित) का स्कोर विंडीज के लिए बहुत ही बड़ा साबित हुआ. मेहमान बल्लेबाज पहली पारी में ऐसे फिसले कि दूसरी पारी में ऑलआउट होने तक संभल ही नहीं सके. दूसरी पारी में कुछ हद तक सलामी बल्लेबाज कीरेन पॉवेल (83) ने ही आत्मविश्वास का परिचय दिया. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों को भरोसे के साथ नहीं ही खेल सका. अपने करियर के पहले ही टेस्ट में शतक जड़ने वाले युवा पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

विकेट पतन: 32-1 (ब्रैथवेट, 7.6), 79-2 (होप, 18.6), 97-3 (हेटमार, 22.1), 97-4 (सुनील, 22.4), 138-5 (चेज, 29.3), 151-6 (पावेल, 35.4), 172-7 (पॉल, 40.4), 185-8 (बीशू, 43.6), 192-9 (लुईस, 48.6), 196-10 (गैब्रियल, 50.5)

इससे पहले मुकाबले के तीसरे दिन सुबह वेस्टइंडीज की पहली पारी 181 रनों पर सिमट गई. उसकी तरफ से नंबर छह बल्लेबाज रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. विंडीज को एकदम से ही समेटने में आर. अश्विन का योगदान रहा. तीसरे दिन सुबह विंडीज के गिरने वाले पांच में से चार विकेट अश्विन ने चटकाए, तो एक विकेट उमेश यादव को मिला. इस तरह भारत ने पहली पारी में 468 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली है और उसने विंडीज को फॉलोऑन देने का फैसला किया. 

पहला सेशन:

1. अश्विन का जादू चला!

तीसरे दिन सुबह विंडीज ने अपने दूसरे दिन के स्कोर 6 विकेट पर 94 रन से आगे खेलना शुरू किया. और केमो पॉल ने कुलदीप यादव के फेंके पहले ही ओवर में दो चौके जड़े. पॉल ने आक्रामक रवैया जारी रखा और कुछ ही देर बाद शमी के ओवर में दो चौके लगाए. पॉल ने राह दिखाई, तो रोस्टन चेज ने भी केमो का अंदाज अपनाते हुए कुलदीप को निशाना बनाते हुए उन्हें दो बार सीमारेखा के पार पहुंचा. बदलाव के तौर पर जब कप्तान विराट ने गेंद उमेश यादव को थमाई, तो इसका फायदा भारत को मिला. और यादव ने तेज बैटिंग कर रहे केमो  पॉल (47) को पुजारा के हाथों लपकवा कर उन्हें अर्धशतक से वंचित कर दिया. लेकिन रोस्टन चेज (53) ने जल्द ही अपना छठा अर्धशतक पूरा कर लिया.

तीसरे दिन सुबह बेअसर साबित हुए कुलदीप यादव ने गेंद आर. अश्विन को थमाई, तो उनके फेंके पहले ही ओवर में पंत ने चेज का कैच छोड़ दिया. लेकिन इस जीवदान का चेज फायदा नहीं उठा सके. अश्विन का जादू शुरू हो चुका था! इससे ठीक अगले और विंडीज  पारी के 44वें ओवर में अश्विन ने विंडीज को दो झटके दिए. पहले उन्होंने अर्धशतवीर रोस्टन चेज की गिल्लियां बिखेरीं, तो इसी ओवर की पांचवीं गेंद कों पढ़ने में शेनन लुईस चूक गए. और कैरम बॉल उनका ऑफ स्टंप चूमते हुए गिल्लियां बिखेर गई. थोड़ी ही देर बाद अश्विन की गेंद पर विंडीज के आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज गैब्रियल रहे, जिन्हें पंत ने अच्छा स्टंप किया और इसी के साथ ही वेस्टइंडीज की पहली पारी 181 रनों पर खत्म हो गई. तीसरे दिन सुबह विंडीज के गिरने वाले पांच में से चार विकेट रविचंद्रन अश्विन की झोली में गिरे, तो एक विकेट उमेश यादव को मिला. 

2.  फिर खराब शुरुआत

पहली पारी में भारत के 468 रनों के कर्ज से दबने के साथ ही यह कमोबेश साफ हो गया कि इस मैच का क्या परिणाम हो रहा है. फॉलोऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में अश्विन के दूसरे ओवर में के. पॉवेल ने छक्के और चौके के साथ 10 रन बटोरे, लेकिन लंच होने से ठीक एक ओवर पहले अश्विन ने विंडीज का पहला विकेट चटकाकर उसकी शुरुआत बिगाड़ दी. कप्तान ब्रैथवेट (10) गेंद को जमीन पर रखने में कामयाब नहीं रहे और फॉरवर्ड शॉर्टलेग पर पृथ्वी शॉ ने आसान कैच लपककर उनकी विदाई कर दी.

दूसरा सेशन : कुलदीप यादव बने काल!
लंच के बाद बंयहत्था कुलदीप यादव विंडीज के बल्लेबाजों के लिए काल बन गए. एक छोर पर कीरन पॉवेल ने शुरुआत लंच के बाद कुलदीप के पहले ही ओवर मे एक छक्के और चौके के साथ की. उन्होंने एक छोर पर कॉन्फिडेंस के साथ स्ट्रोक लगाना जारी रखा. शाई होप ने कुछ देर तक पॉवेल (17) का साथ देने की कोशिश की, लेकिन कुलदीप यादव ने होप को एलबीडब्ल्यू क्या आउट किया, तो विकेटों की एकदम झड़ी सी लग गई. दूसरी पारी के 23वें ओवर में कुलदीप यादव ने तीन गेंदों के भीतर दो विकेट चटकाकर विंडीज की कमर तोड़ दी. शिमरान हेटमायर (11) ने राहुल के हाथों लपके जाने से पहले कुछ देर विकेट पर ठहरने की रस्म अदायगी की, तो भारतीय मूल के सुनील अंबरीश (00) को कुलदीप ने खाता भी नहीं खोलने दिया. सुनील कुलदीप की गेंद पर चूके. पैर उठा, तो पंत ने स्टंप करने में देर नहीं लगाई. पहली पारी के अर्द्धशतकवीर रोस्टन चेज (20) का न टिकने की नीयत ही थी और न ही वे टिके. चेज भी कुलदीप की गेंद पर शॉर्ट कवर पर अश्विन के हाथों लपके गए. इसके बाद कुलतीप ने अपने 'काल के पंजे' का जश्न मनाया आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे कीरन पॉवेल (83) का विकेट लेकर. पॉवेल एक बेहतरीन पारी खेलने के बाद पृथ्वी शॉ के हाथों लपके गए. यह कुलदीप का पांचवां विकेट रहा. और इस विकेट के बाद से यही पहलू रुचिकर हो चला था कि विंडीज रनों के लिहाज से कितनी बड़ी पारी की हार झेलती है. बहरहाल, चायकाल का समापन भारत के लिहाज से शानदार अंदाज में हुआ, जब ब्रेक से पहले ठीक आखिरी गेंद पर देवेंद्र बीशू (9) आठवें विकेट के रूप में अश्विन की गेंद पर विकेट के पीछे पंत के हाथों लपके गए. टी के समय विंडीज का स्कोर 8 विकेट पर 185 रन था. 

तीसरा सेशन: पूरी हुई औपचारिकता

आखिरी सेशन में करीब सात ओवरों का खेल हुआ. भारतीय खिलाड़ी जीत की औपचारिकता पूरी करने और विंडीज के ताबूत में आखिरी दो कील ठोकने उतरे थे! जल्द ही जडेजा ने शेरमैन लुईस (4) को एलबीडब्ल्यू किया, तो शैनन गैब्रियल (4) को कुलदीप यादव के हाथों लपकवाकर अपना तीसरा विकेट लेते हुए मैन ऑफ द मैच के लिए अपना तगड़ा दावा ठोक दिया. हां यह बात अलग है कि आखिरी में पृथ्वी शॉ मैन ऑफ द मैच बने, लेकिन जडेना ने बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अहम योगदान दिया. पहली पारी में भी उन्होंने 1 विकेट लिया था. बहरहाल, आखिरी विकेट के साथ ही विंडीज की दूसरी पारी 50.5 ओवरों में 196 रनों पर ही ढेर हो गई. और भारत ने पारी और 272 रनों के साथ मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.   

इससे पहले भारत के 649 रन के जवाब में मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होते-होते मेहमान टीम ने अपने 6 विकेट सिर्फ 94 रन पर गंवा दिए थे. और इसी प्रदर्शन से मैच का भविष्य पूरी तरह से साफ हो गया था. पहली पारी में विंडीज के सिर्फ 181 पर सिमटने की बड़ी वजह यह रही कि दूसरे दिन उसके शीर्ष छह बल्लेबाजों में कोई भी टिककर नहीं खेल सका. टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष स्तर पर खेलने की भूख और विकेट पर टिकने का जज्बा मेहमान बल्लेबाजों में बिल्कुल भी दिखाई नहीं पड़ा. 

विकेट पतन: 2-1 ( क्रेग ब्रेथवेट, 2.2), 7-2 (पावेल, 4.1), 21-3 (होप, 9.2), 32-4 (हेतमेयर, 11.5), 49-5 (अंबरीस, 16.1), 74-6 (डाउरिच, 25.2), 147-7 (केमो, 38.4), 159-8 (रोस्टन, 43.2), 159-9 (लुईस, 43.5), 181-10 (शेनन, 47.6)

दूसरे दिन की बात करें, तो पृथ्‍वी शॉ, विराट कोहली और 'सर' रवींद्र जडेजा के बेहतरीन शतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने पहले टेस्‍ट मैच में वेस्‍टइंडीज को हराने की आधारशिला रख दी. टेस्‍ट मैच के पहले दिन गुरुवार को 18 वर्षीय पृथ्‍वी शॉ (134 रन) ने शतक बनाया था, तो दूसरे दिन शुक्रवार को कप्‍तान विराट कोहली (139  रन) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 100 रन) की थी. इन दोनों ने भी शतक बनाया. ऋषभ पंत ने 92 रन की बेहतरीन पारी खेली. जडेजा का शतक पूरा होते ही भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 649 रन बनाकर घोषित कर दी. 

पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की इलेवन इस प्रकार रहीं:

 भारत  : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और उमेश यादव

VIDEO: रवींद्र जडेजा की  वापसी पर अजय रात्रा के विचार सुन लीजिए. 

विंडीज: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), कीरन पॉवेल, शाई होप, शिमरान हेटमायर, रोस्टन चेज,सुनील अंबरीश,शेन डोविच (विकेटकीपर), केमो पॉल, देवेंद्र बिशू, शेरमेन लुईस और शैनन गैब्रियल.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com