
- भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच अभ्यास सत्र में तीखी बहस हुई थी
- बहस का कारण पिच की स्थिति और ग्राउंड स्टाफ के निर्देशों को लेकर मतभेद बताया गया है
- फोर्टिस ने कहा कि यह बड़ा मैच है और गंभीर थोड़े चिड़चिड़े थे, जिसके बाद दोनों अलग हो गए थे
Lee Fortis on Fight With Gautam Gambhir: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर मंगलवार को ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ तीखी बहस में उलझ गए और उन्हें ग्राउंड स्टाफ पर उंगली उठाते हुए यह कहते सुना गया, "आप हमें यह नहीं बताते कि हमें क्या करना चाहिए." ओवल गुरुवार से भारत और इंग्लैंड के बीच पाँचवें और अंतिम टेस्ट की मेजबानी करेगा, और मैनचेस्टर में चौथा मैच ड्रॉ कराने के लिए शानदार वापसी करने के दो दिन बाद भारतीय टीम ने ज़ोरदार तैयारी शुरू कर दी है. प्रैक्टिस सत्र के दौरान, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में स्पष्ट रूप से परेशान गंभीर क्यूरेटर के साथ बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक को हस्तक्षेप करके स्थिति को शांत करना पड़ा.
झगड़ा तब शुरू हुआ जब फोर्टिस ने गंभीर से कहा: "मुझे इसकी रिपोर्ट करनी होगी" और इस पर भारतीय मुख्य कोच ने संक्षेप में जवाब दिया: "आप जाकर जो भी रिपोर्ट करना चाहते हैं, रिपोर्ट करें." इस पर कोटक ने हस्तक्षेप किया, अंग्रेज खिलाड़ी को एक अलग कोने में ले गए और कहा: "हम कुछ भी नुकसान नहीं पहुँचाएँगे." गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और सहायक कोच रयान टेन डोएशेट जैसे अन्य भारतीय सहयोगी स्टाफ भी इस बहस को ध्यान से सुनते हुए दिखाई दिए.
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि दोनों के बीच बहस क्यों हुई, लेकिन गंभीर और फोर्टिस अभ्यास के लिए पिचों की स्थिति को लेकर बहस करते दिखाई दिए. हालांकि, गंभीर ने फिर से फोर्टिस से कहा कि उन्हें अपनी टीम को "क्या करना है" यह नहीं बताना चाहिए. वीडियो में गंभीर कहते दिखाई दे रहे हैं, "आप हमें यह नहीं बता सकते कि क्या करना है. आप बस एक ग्राउंड्समैन हैं, इससे ज़्यादा कुछ नहीं."
इसके बाद फोर्टिस और गंभीर अपने-अपने रास्ते चले गए, और भारतीय कोच नेट सत्र की देखरेख के लिए वापस लौट आए. बाद में मैदान से अपने कमरे की ओर जाते हुए, फोर्टिस ने कहा: "यह एक बड़ा मैच है, और वह (गंभीर) थोड़ा चिड़चिड़ा है." इस बीच, मैनचेस्टर टेस्ट में अर्धशतक और शून्य बनाने वाले साई सुदर्शन अभ्यास के लिए मैदान पर सबसे पहले पहुँचे, जहाँ बाएँ हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव भी कड़ी मेहनत करते हुए दिखाई दिए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी मोर्केल की निगरानी में गेंदबाजी करते नजर आए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं