विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2012

यूएस ओपन : लिएंडर पेस और रादेक स्टेपानिक की जोड़ी फाइनल में

यूएस ओपन : लिएंडर पेस और रादेक स्टेपानिक की जोड़ी फाइनल में
न्यूयॉर्क: लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के रादेक स्टेपानिक की जोड़ी आज यूएस ओपन के पुरुष डबल्स के फाइनल में प्रवेश कर गई। पांचवीं वरीयता प्राप्त दोनों खिलाड़ियों ने छठी वरीयता प्राप्त स्पानीर्डस मार्केल ग्रानोलर्स और मार्क लोपेज को हराया।

अब फाइनल में पेस और स्टेपानिक की जोड़ी का मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त बॉब एवं माइक ब्रायन (अमेरिका) तथा ऐसम-उल-हक कुरैशी एवं जीन जूलियन रोजर (पाक, डच) के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Leander Paes, Radek Stepanek, US Open 2012, Usopen2012news, Men's Doubles Final, लिएंडर पेस, रादेक स्टेपानिक, यूएस ओपन, यूएस ओपन 2012, पुरुष डबल्स फाइनल