आईपीएल के निलंबित चेयरमैन ललित मोदी का क्रिकेट प्रशासन में लौटने का रास्ता साफ होने लगा है। उन्होंने राजस्थान क्रिकेट संघ का चुनाव लड़ा है, जिसके लिए वोटिंग पूरी हो गई है। नतीजे पर फैसला 6 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट करेगा।
यह एक तरह से ललित मोदी बनाम बीसीसीआई की टक्कर देखी जा रही है, क्योंकि मोदी का सामना श्रीनिवासन के करीबी माने जा रहे रामपाल शर्मा था।
लंबे समय से लंदन में रह रहे ललित मोदी को आईपीएल में वित्तीय अनियमित्ताओं का दोषी पाया गया था। इसके बाद बीसीसीआई ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था।
ललित मोदी गुट ने 25 आरसीए इकाइयों के समथर्न से जीत का दावा किया है। इससे पहले सीपी जोशी खेमे ने मोदी को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए कोर्ट के ऑब्जर्वर से अपील की थी, लेकिन कोर्ट ने मोदी के चुनाव लड़ने को हरी झंडी दे दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं