विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2015

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, महान श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा की कमी खलेगी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, महान श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा की कमी खलेगी
कुमार संगकारा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है (सौजन्य : AFP)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा की तारीफ करते हुए कहा कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की कमी खलेगी।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में मोदी ने कहा, 'हमने हाल ही में दिलचस्प क्रिकेट सीरीज समाप्त की है। हम सभी को क्रिकेट के मैदान पर महान कुमार संगकारा की कमी खलेगी।'

संगकारा ने पिछले महीने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह पिछले 15 साल के दौरान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल रहे। उन्होंने 134 टेस्ट में 12, 400 रन बनाए, वहीं 404 वनडे में 14234 रन बनाए।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 15 टेस्ट, 45 वनडे और 22 टी-20 में श्रीलंका की कप्तानी की। वह श्रीलंका की उस टीम का हिस्सा थे, जो 2007 और 2011 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने द्विपक्षीय रिश्तों को अगले स्तर पर पहुंचाने के लिए विस्तृत बातचीत की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कुमार संगकारा, रानिल विक्रमसिंघे, श्रीलंका के प्रधानमंत्री, Prime Minister Narendra Modi, Kumar Sangakkara, Ranil Wickremesinghe, Prime Minister Of Sri Lanka
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com