विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2012

मैच से पहले ‘माइंडगेम’ खेला संगकारा ने

एडिलेड: टूर्नामेंट में पहली जीत के लिए बेकरार श्रीलंका के सीनियर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज में मंगलवार को भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ‘माइंडगेम’ खेलने का अच्छा प्रयास किया। संगकारा ने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ भारत से बाहर हमने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत हमेशा अपनी सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन करता रहा है। वहां मैदान छोटे होते हैं और परिस्थितियां उसके अनुकूल होती हैं। लेकिन उनके घर से बाहर हमने हमेशा उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। ’’

ऑस्ट्रेलिया में भारत ने श्रीलंका से छह मैच खेले हैं और उनमें से उसने केवल एक मैच गंवाया है। इंग्लैंड में भी पांच मैच में भारत को केवल एक हार मिली है। दक्षिण अफ्रीका में दोनों टीमें केवल एक बार भिड़ी हैं और उसमें भारत जीता है। यह सही है कि भारत 2007 विश्व कप में श्रीलंका से हार गया था और श्रीलंका में उसने 19 मैच जीते और 26 हारे लेकिन ओवरआल उसका अपने इस पड़ोसी देश के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है। यहां तक कि श्रीलंका में भी पिछले 17 मैच में भारत ने दस में जीत दर्ज की। भारत ने अपनी सरजमीं पर श्रीलंका से 29 मैच जीते और 11 हारे है। कुल मिलाकर भारत ने श्रीलंका से 69 मैच जीते, 50 हारे और 11 मैच का परिणाम नहीं निकला। संगकारा का कहना है कि उनकी टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए छह लीग मैचों में चार में जीत दर्ज करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘आपको फाइनल्स में पहुंचने के लिए कम से कम चार मैच जीतने होंगे। हमारे पास कल एक और अवसर होगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kumar Sangakkara On 4th One Day, Kumar Sangakkara, India Vs Srilanka, कुमार संगाकारा, भारत बनाम श्रीलंका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com