विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2015

400वें वनडे के लिए तैयार कुमार संगकारा

400वें वनडे के लिए तैयार कुमार संगकारा
कुमार संगकारा
मेलबर्न:

कुमार संगकारा के लिए गुरुवार को मेलबर्न में खेला जाने वाला ग्रुप A का मुक़ाबला बेहद खास होगा। बांग्लादेश के खिलाफ़ होने वाला ये मैच कुमार संगकारा का 400वां वनडे मैच होगा और अपने देश की ओर से कीर्तिमान बनाने वाले पहले खिलाड़ी हो जाएंगे।

399 वनडे मैचों में संगकारा के नाम 13,739 रन हैं जिसमें 21 शतक और 93 अर्धशतक शामिल हैं। आंकड़ों के लिहाज़ से उनके आगे सिर्फ़ भारत के सचिन तेंदुलकर हैं। इस बेहद खास लम्हे को और खास बना सकते हैं वो फैंस जो मेलबर्न में आज का मैच देखने आएंगे।

माना जा रहा कि इस ऐतिहासिक लमहे का गवाह बनने के लिए दुनिया भर से श्रीलंका के फैंस मेलबर्न के मैदान पर आ सकते हैं। संगकारा खुद इस मौके को बेहद खास मानते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि इस वक्त उनका ध्यान सिर्फ़ वर्ल्ड कप पर है और वो श्रीलंका को चैंपियन बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
400वां वनडे, श्रीलंका, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, Kumar Sangakkara, 400th Odi, कुमार संगकारा