विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2012

183 की पारी के बाद कोहली बनेंगे कप्तान?

मीरपुर: अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेली गई 183 रन की पारी उनके लिए भाग्यशाली साबित हुई है।

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी 183 रन की पारी खेलने के बाद टीम के कप्तान बने। अब इस उपलब्धि को बल्लेबाज विराट कोहली ने हासिल किया है।

ज्ञात हो कि शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप के पांचवें मुकाबले में विराट कोहली ने 183 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया।

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर विवेक चंद्रा ने कहा, "गांगुली ने वर्ष 1999 में 183 रन की पारी खेली और वह 2000 में भारतीय टीम के कप्तान बने, जबकि धोनी ने वर्ष 2005 में 183 रन बनाए और वर्ष 2007 में उनके सिर कप्तानी का ताज सजा। अब 2012 में कोहली ने 183 रन की पारी खेली है, तो क्या कोहली शीघ्र भारतीय टीम के कप्तान बनने वाले हैं।"

उल्लेखनीय है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों की समाप्ति पर छह विकेट पर 329 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 47.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 330 रन बना लिए।

भारत की ओर से विराट कोहली ने 183, सचिन तेंदुलकर ने 52 और रोहित शर्मा ने 68 रनों का योगदान दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पारी, विराट कोहली, कप्तान, Virat Kohli
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com