WTC Final: वर्ल्ड चैपियनशिप फाइनल (World Test ChampionShip) के लिए केवल 4 दिन का समय शेष है. भारतीय टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप से पहले जमकर अभ्यास किया है. टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) क्या होगी उसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस हो रही है. खासकर मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा में से किसे प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा, इसे लेकर सोशल मीडिया पर क्रिकेट पंडित बहस करते नजर आ रहे हैं. वहीं, भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया पर इसी बहस के बीच सिराज और इशांत शर्मा की तस्वीर शेयर कर दी है. तस्वीर शेयर कर कोहली ने कैप्शन में जो बातें लिखी है उससे फैन्स यह अंदाजा लगाने लगे हैं कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दोनों को ही भारतीय प्लेइंग इलेवन में मौका मिल जाएगा.
Virat Kohli, Mohammad Siraj and Ishant Sharma's latest picture in the Practice sessions Ahead of WTC Final. pic.twitter.com/aZPK9k27e4
— CricketMAN2 (@man4_cricket) June 14, 2021
भारतीय कप्तान ने दोनों के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये सभी तेज गेंदबाज हर रोज हावी रहते हैं.' कोहली के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में सिराज और इशांत के अलावा थोड़ी दूर में मोहम्म्द शमी भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स इस तस्वीर को देखकर यह कयास लगाने लगे हैं कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय प्लेइंग इलेवन से शमी का पत्ता कट गया है.
दुनिया का इकलौता ओपनर बल्लेबाज जो टेस्ट में कभी आउट नहीं हुआ
These quicks are dominating everyday @mdsirajofficial @ImIshant pic.twitter.com/anUrYhgaRu
— Virat Kohli (@imVkohli) June 14, 2021
Shami sitting out then https://t.co/RAR0zWyVBD
— Mr. A (@cricdrugs) June 14, 2021
बता दें कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेला जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल सिराज, इशांत शर्मा और रोहित शर्मा ने शानदार परफॉर्मेंस किया, वहीं, रविंद्र जडेजा ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर विरोधी टीम को टेंशन जरूर दे दिया है.
शाहिद अफरीदी ने चुनी ऑल टाइम बेस्ट XI, स्टार दिग्गजों की भरमार, लेकिन भारत से केवल एक खिलाड़ी
Best Indian right arm quick bowler with Siraj and Ishant Sharma .
— Aivy ???????????????????????????? (@VamosVirat) June 14, 2021
Whom you gonna pick Siraj or Ishant??
— Rohit (@jrohit_tweets) June 14, 2021
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीतकर भारतीय टीम के सामने चुनौती पेश कर दी है. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने कीवी टीम के परफॉर्मेंस को देखकर यह बयान भी दे दिया है कि इस ऐतिहासिक फाइनल का विजेता न्यूजीलैंड की टीम होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं