
कपिल मल्होत्रा की ओर से पेश की गई रिपोर्ट में कप्तान विराट कोहली को क्लीनचिट दी गई है (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कपिल मल्होत्रा फिलहाल टीम के साथ वेस्टइंडीज में हैं
बोर्ड ने मामले में उन्हें रिपार्ट पेश करने को कहा था
सूत्रों ने बताया, रिपोर्ट में किसी विवादित घटना का जिक्र नहीं है
बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, 'कपिल मल्होत्रा ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं है जो यह सुझाव दे कि कप्तान विराट कोहली ने कोच के प्रति असभ्य बर्ताव किया हो या ऐसी किसी घटना का जिक्र नहीं है जिसे अनुशासन का उल्लंघन माना जाए.' यह जब पूछा गया कि कप्तान और कोच अभ्यास सत्र के दौरान एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे तो अधिकारी ने कहा, 'उन्हें विशिष्ट तौर पर ऐसी घटना का जिक्र करने को कहा गया था जिसने ड्रेसिंग रूम का माहौल या टीम का मनोबल प्रभावित किया हो. रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं है.' बीसीसीआई ने अनिल पटेल से भी रिपोर्ट मांगी थी जो पिछले सत्र में भारत में हुए 13 घरेलू टेस्ट के दौरान प्रशासनिक मैनेजर थे.
मल्होत्रा फिलहाल टीम के साथ वेस्टइंडीज में हैं और किसी राज्य इकाई के अधिकारी की प्रशासनिक मैनेजर के रूप में यह अंतिम सीरीज है. उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई अब पूर्णकालिक मैनेजर की नियुक्ति करेगा. बीसीसीआई ने इस बीच 10 जुलाई को मुंबई में कोचों के साक्षात्कार की तैयारी कर ली है और रवि शास्त्री को वापसी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वीरेंद्र सहवाग और टाम मूडी के अलावा रिचर्ड पाइबस, वेंकटेश प्रसाद, डोडा गणेश ने भी कोच पद के लिए आवेदन किया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं