
Shikhar Dhawan call it a day: शनिवार सुबह-सुबह टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रहे 38 साल के शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. हालांकि, वह आईपीएल खेलते रहेंगे. साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले धवन ने भारत के लिए आखिरी मैच दिसंबर 2022 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ खेला, जो वनडे मैच था. इस तरह कुल मिलाकर धवन का अंतरराष्ट्रीय करियर करीब 12 साल तक चला. और इन सालों में उन्होंने मैदान और इसके बाहर कई उपलब्धियां हासिल की. और अपनी शोहरत और दौलत में खासा इजाफा किया. चलिए आपको बताते हैं कि धवन कितने अमीर हैं या उनकी कुल कितनी नेटवर्थ= (कुल संपत्ति-कुल देनदारी) है.
आईपीएल से हुई सबसे ज्यादा कमाई
धवन ने 12 साल के करियर में अच्छी-खासी कमाई की, लेकिन इसमें सबसे बड़ा योगदान आईपीएल का रहा. एक समय था, जब धवन को साल 2008 में उद्घाटक संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने12 लाख का भुगतान किया था. और पिछले साल उन्होंने पंजाब किंग्स से सालाना फीस के रूप में धवन ने 8 करोड़, 25 लाख रुपये बटोरे. मगर सबसे ज्याद भुगतान उन्हें हैदराबाद ने किया था. साल 2014 से लेकर 2017 तक हैदराबाद ने हर साल धवन को 12 करोड़ और 50 लाख रुपये फीस अदा की. कुल मिलाकर धवन अभी तक आईपीएल के सभी 16 संस्करणों में खेले और उन्होंने आईपीएल से ही 91 करोड़ और 80 लाख रुपये की कमाई की. वैसे कुल मिलाकर शिखर धवन की कुल नेटवर्थ=(कुल संपत्ति-कुल देनदारी) 125 करोड़ रुपये है.
इतनी कंपनियों के लिए करते हैं विज्ञापन
धवन की जीवन शैली और व्यक्तित्व युवाओं के बीच खासी लोकप्रिय है. बहुत लोग हैं, जो उनकी स्टाइल को कॉपी करते हैं. इस वजह से कई कंपनियों ने धवन को अपना चेहरा बनाया हुआ है. धवन जियो, नेरोलिक पैंट्स, लेज, ओप्पो, बोट, आईएमजी रिलायंस, एलसिस्स पोर्ट्स, वी-स्टार सहित कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबैस्डर हैं.
कई महंगी कारों के मालिक हैं धवन
अगर गाड़ियों की बात करें, तो धवन के बेड़े में मर्सिडीज GL350 CDI और ऑडी शामिल है, लेकिन गाड़ी से ज्यादा मोटरबाइक उनके पास ज्यादा हैं. यह लेफ्टी हर्ले-डेविडसन फैट ब्वॉय, सुजुकी हयाबुसा, रॉयल इनफील्ड हिमालयन, कावासाकी निंजा सहित कई मोटरबाइकों के मालिक हैं.
दिल्ली में है इतनी कीमत का मकान
वर्तमान में शिखर दिल्ली के महंगे मकान में रहते हैं. रिपोर्ट के अनुसार धवन का यह मकान पांच करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कीमत का है. वैसे ऑस्ट्रेलिया में भी उनके पास चार बेडरूम का महंगा मकान था, लेकिन बाद में उनकी पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी ने इसे साल 2019 में 9,35,000 डॉलर में बेच दिया था.
(जारी है..)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं