
आईपीएल 2022 में केएल राहुल (IPL 2022 KL Rahul) की टीम लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है. लखनऊ के परफॉर्मेंस को देखकर यह कहा जा रहा है कि यह टीम आईपीएल प्लेऑफ में पहुंच सकती है. हालांकि यह कहना अभी जल्दबाजी है, अबतक लखनऊ की टीम ने 5 मैच में 3 मैच जीत लिए हैं. हालांकि पिछले मैच में लखनऊ को राजस्थान से हार का सामना करना पड़ा है लेकिन टीम के खिलाड़ियों का मनोबल नहीं टूटा है. अब जब राहुल की टीम का अगला मुकाबला 16 अप्रैल को मुंबई के साथ होना है. उससे पहले टीम के खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की है. जस्टिन लैंगर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिला नया हेड कोच, इस दिग्गज का नाम हुआ फाइनल
दरअसल लखनऊ के कप्तान राहुल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लखनऊ के सभी खिलाड़ी स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं. लखनऊ के कप्तान ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में नाइट आउट लिखा है.
T20 क्रिकेट में अजूबा, आखिरी 6 गेंद पर गिरे 6 विकेट, क्रिकेट वर्ल्ड भी चौंका- Video
बता दें कि जो वीडियो राहुल ने शेयर किया है उसमें वो गोलगप्पे खाते दिख रहे हैं, राहुल को गोलगप्पा खाता देखकर सीएसके क्रिकेट रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa Wife) की बावी शीतल गौतम (Sheethal Goutham) ने कमेंट किया है, शीतल ने कमेंट करते हुए राहुल ने पूछा है कि, 'क्या आपने जो गोलगप्पा खाया वो यम्मी (YUMMY GOLGAPPE) है.'
हालांकि राहुल ने इसका कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन फैन्स भी इस तस्वीर पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. फैन्स भी राहुल के इस अंदाज को देखकर गदगद हैं. अंबाती रायुडू के इस कैच ने लूटी महफिल, 'Catch of the tournament', लोगों ने कहा, असली 3d प्लेयर'- Video

बात करें इस सीजन आईपीएल में तो राहुल के बल्ले से अभी ज्यादा रन नहीं निकले हैं. राहुल ने अबतक 132 रन 5 मैच में बनाए हैं जिसमें उनका औसत 26.40 का है. हालांकि राहुल के बल्ले से एक अर्धशतक जरूर निकले हैं. पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ राहुल बिना रन बनाए आउट हो गए थे.
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं