
Andrew McDonald: जस्टिन लैंगर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को अब नया कोच मिल गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एंड्र्यू मैकडॉनल्ड को अंतरिम कोच नियुक्त किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है. मैकडॉनल्ड पहले से ही ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे थे. अब उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हेड कोच बना दिया है. मैकडॉनल्ड को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 4 साल के लिए कोच पद पर नियुक्त किया है. कोच पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद मैकडॉनल्ड ने कहा कि वो काफी खुश हैं और टीम को और भी बेहतर बनाने के लिए कार्य करेंगे. नए कोच ने कहा कि, मेरी योजना टीम के साथ और पूरे खेल में सामूहिक रूप से काम करते हुए युनिट के विकास, गहराई और अनुभव को आगे बढ़ाने की होगी. T20 क्रिकेट में अजूबा, आखिरी 6 गेंद पर गिरे 6 विकेट, क्रिकेट वर्ल्ड भी चौंका- Video
Andrew McDonald has been appointed as Head Coach of the Australian Men's Cricket Team on a four-year contract!
— Cricket Australia (@CricketAus) April 12, 2022
Congratulations, Ronnie pic.twitter.com/i5dlCNL5YI
'धोनी 'दिल' में आते हैं 'समझ' में नहीं', कोहली का भी नहीं चल सका दिमाग, ऐसे बेवकूफ बन हुए आउट- Video
बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी तो मैकडॉनल्ड ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच थे, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज जीतने का कमाल किया था. एंड्र्यू मैकडॉनल्ड के पास ऑस्ट्रेलिया के अलावा आईपीएल में भी राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए कोच की भूमिका निभा चुके हैं.
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं