
KL Rahul Century Delhi Capitals vs Gujarat Titans: केएल राहुल के शतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए. केएल राहुल ने 65 गेंदों में 14 चौके और चार छक्कों के दम पर नाबाद 112 रनों की पारी खेली. इस दौरान केएल राहुल ने कई रिकॉर्ड लिस्ट में भी जगह बनाई. बता दें, यह केएल राहुल के आईपीएल करियर का पांचवां शतक रहा. उन्होंने 60 गेंदों पर अपना शतक जड़ा.
एक साथ तीन दिग्गजों को छोड़ा पीछे
दिल्ली की पारी के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल ने डीप मिड विकेट और डीप स्क्वायर लेग के बीच में चौका लगाया, वैसे ही उन्होंने आईपीएल में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में शुभमन गिल, डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन को पीछे छोड़ दिया. इन तीनों के ही नाम आईपीएल में चार-चार शतक हैं.
गिल ने 115 मैचों में 4, वॉटसन ने 45 मैचों में 4 और वॉर्नर ने 184 मैचों में 4 शतक लगाए हैं. जबकि केएल राहुल ने नाम अब 143 मैचों में पांच शतक हैं और वो आईपीएल में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए हैं.
इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 263 मैचों में 8 शतक लगाए हैं, जबकि जोस बटलर 119 मैचों में 7 शतकों के साथ दूसरे और 142 मैचों में 6 शतकों के साथ क्रिस गेल तीसरे स्थान पर हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक
- 8-विराट कोहली
- 7 - जोस बटलर
- 6 - क्रिस गेल
- 5 - केएल राहुल*
बात अगर टी20 में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की करें तो केएल राहुल इस सूची में भी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में 9 शतकों के साथ टॉप पोजिशन पर कोहली है. इसके बाद 8 शतकों के साथ रोहित शर्मा दूसरे, 7 शतकों के साथ अभिषेक शर्मा तीसरे स्थान पर हैं. यह केएल राहुल का टी20 करियर का 7वां शतक रहा.
टी20 में सर्वाधिक शतक (भारतीय)
- 9-विराट कोहली
- 8 - रोहित शर्मा
- 7- अभिषेक शर्मा
- 7 - केएल राहुल*
यह भी पढ़ें: RR vs PBKS: जिस शर्मनाक रिकॉर्ड से भागते हैं सभी वो हुआ अर्शदीप सिंह के नाम, जायसवाल ने किया बुरा हाल
यह भी पढ़ें: KL Rahul: केएल राहुल ने रचा इतिहास, विराट कोहली, मोहम्मद रिज़वान का महारिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं