विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2023

"केएल राहुल अकेले नहीं हैं पहले भी...." स्टार भारतीय बैटर की फॉर्म को लेकर सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त के बावजूद भारतीय टीम के लिए केएल राहुल (KL Rahul) की खराब फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. अब बड़ा सवाल ये है कि क्या इंदौर में तीसरे टेस्ट के लिए सलामी बल्लेबाज़ को बदला जाएगा?

"केएल राहुल अकेले नहीं हैं पहले भी...." स्टार भारतीय बैटर की फॉर्म को लेकर सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात
के एल राहुल की ख़राब फॉर्म को लेकर सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त के बावजूद भारतीय टीम के लिए केएल राहुल (KL Rahul) की खराब फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. अब बड़ा सवाल ये है कि क्या इंदौर में तीसरे टेस्ट के लिए सलामी बल्लेबाज़ को बदला जाएगा? इसी बीच राहुल की फॉर्म को लेकर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई टीम में उनसे उप-कप्तानी का पद भी छीन लिया गया है. राहुल ने अपनी पिछली 10 पारियों में बमुश्किल 17 का स्कोर पार किया है. साथ ही 47 मैचों में उनका करियर औसत गिरकर 35 पर आ गया है. इस सीरीज़ में उन्होंने अब तक सिर्फ 38 रन बनाए हैं.

गांगुली ने कहा कुछ ऐसा 
राहुल के फॉर्म पर बढ़ती आलोचना के बीच सौरव गांगुली ने भी अपनी राय रखी है. गांगुली ने आईपीएल से पहले दिल्ली कैपिटल्स की तैयारियों के बीच न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, ''जब आप भारत में रन नहीं बनाते हैं तो निश्चित रूप से आपकी आलोचना होगी. केएल राहुल अकेले नहीं हैं. पहले भी कई खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने इस तरह की आलोचना का सामना किया है. बता दें कि राहुल को उप कप्तान के पद से हटाए जाने के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में बनाए रखने के लिए चयनकर्ताओं की आलोचना की गई. हालाँकि, गांगुली को लगता है कि राहुल के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें मौके दिए जा रहे हैं.  

इंदौर में विराट करने वाले हैं बड़ा कारनामा
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में होना है. 1 मार्च से यह टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारत ने दोनों टेस्ट मैच जीत लिए हैं. ऐसे में अब भारतीय टीम तीसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज जीतना चाहेगी. बता दें कि इंदौर में विराट कोहली ने एक दोहरा शतक लगाया है. अब सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में कोहली के पास यहां तिहारा शतक लगाने का मौका होगा. दरअसल, यह 'तिहरा शतक' उनके बल्ले  से नहीं बल्कि बतौर फील्डर बन सकते हैं. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली ने अब तक 299 कैच लिए हैं. अब यदि इंदौर टेस्ट में एक कैच लेने में विराट सफल रहे तो उनके 300 कैच पूरे हो जाएंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 कैच लेने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "'PSL 2023: 'हीरो से बने जीरो' बाबर आजम का Shaheen Afridi ने खरतनाक गेंद से उड़ा डाला स्टंप, देखते रह गया कप्तान, Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com