
फाइल फोटो
कोलंबो टेस्ट में भारत की ओर से लोकेश राहुल ने शानदार शतक बनाया है। उनकी शतकीय पारी के चलते भारतीय टीम खराब शुरुआत के बाद संभल गई है। लोकेश राहुल को यहां शिखर धवन के अनफिट होने के चलते मौका मिला और उन्होंने इस मौके को अपने हाथ से जाने नहीं दिया। हालांकि पारी की शुरुआत में उन्हें एक जीवनदान जरूर मिला, लेकिन उसके बाद उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों का बखूबी सामना किया। इस तरह से उन्होंने पिछले मैच में शतक बनाने वाले शिखर धवन की कमी टीम को खलने नहीं दी।
राहुल के करियर का यह दूसरा टेस्ट शतक है और यह उनका चौथा टेस्ट मैच है। 23 साल के राहुल को पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। पहले टेस्ट में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्होंने सिडनी में शानदार शतक बनाया था।
दाएं हाथ के बल्लेबाज़ राहुल को तकनीकी तौर पर बेहतरीन बल्लेबाज़ माना जाता है और उनकी बल्लेबाज़ी में एक तरह का नैसर्गिक स्टाइल भी मौजूद है। तभी तो राहुल द्रविड़ जैसे क्रिकेटर उन्हें भविष्य का सितारा बता चुके हैं।
राहुल के करियर का यह दूसरा टेस्ट शतक है और यह उनका चौथा टेस्ट मैच है। 23 साल के राहुल को पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। पहले टेस्ट में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्होंने सिडनी में शानदार शतक बनाया था।
दाएं हाथ के बल्लेबाज़ राहुल को तकनीकी तौर पर बेहतरीन बल्लेबाज़ माना जाता है और उनकी बल्लेबाज़ी में एक तरह का नैसर्गिक स्टाइल भी मौजूद है। तभी तो राहुल द्रविड़ जैसे क्रिकेटर उन्हें भविष्य का सितारा बता चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केएल राहुल, क्रिकेट, भारत बनाम श्रीलंका, कोलंबो टेस्ट, KL Rahul, India Vs Sri Lanka, Colombo Test, Cricket