विज्ञापन

KKR vs SRH: वेंकटेश की तूफानी पारी ने उड़ाए हैदराबाद के होश, 17 साल के इतिहास में सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: वेंकटेश अय्यर की 29 गेंदों पर 60 रन की पारी ने केकेआर को ऐसा टॉनिक दिया कि वह स्कोर के मामले में मानो फर्श से अर्श पर पहुंच गया

KKR vs SRH: वेंकटेश की तूफानी पारी ने उड़ाए हैदराबाद के होश, 17 साल के इतिहास में सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने
Indian Premier League 2025: वेंकटेश अय्यर ने बैटिंग से भोकाल मचा दिया
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में रविवार को ईडन गार्डन में केकेआर के ओपनर जब बिना दहाई का आंकड़ा छुए लौटे, तो लगा कि उसकी राह बहुत ही मुश्किल होने जा रही है, लेकिन   पिछले काफी दिनों से तीखी आलोचना झेल रहे लेफ्टी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ऐसा पलटवार किया कि हैदराबाद के होश उड़ गए. वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 29 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों से 60 रन की ऐसी पारी खेली कि मानो इसने स्कोर के मामले में कोलकाता को फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया. वेंकटेश की पारी ही जिम्मेदार रही कि केकेआर ने खुद को मुसीबत से बाहर निकालते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 200 का स्कोर टांग दिया. और इस  पारी से वेंकटेश ने बड़ा धमाका करते हुए वह हैदराबाद के खिलाफ तीन या इससे ज्यादा अर्द्धशतक जड़ने वाले 17  साल में सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए. 

KKR vs SRH: ये ईडेन पर डिकॉक की बैटिंग पर काला जादू किसने करा दिया, क्या हाल हो गया, बाप रे बाप

इस मामले में संजू सैमसन हैं बॉस

इस मामले में राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन बॉस हैं. वह साल 2021-23 के बीच हैदराबाद के खिलाफ चार पचासे जड़ चुके हैं. उनके बाद पैफ डु प्लेसी और वेंकटेश अय्यर का नाम है. इन दोनों ने ही हैदराबाद के खिलाफ तीन-तीन अर्द्धशतक बनाए हैं. और अभी वेंकटेश के पास खासा समय है. और जैसी फॉर्म में वह हैं, उम्मीद है कि हैदराबाद के खिलाफ वह आने वाले सालों में इस मामले में संजू सैमसन की बराबरी या पीछे छोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे. मतलब बात यह है कि अब रेस सैमसन और वेंकटेश अय्यर के बीच है.

हैदराबाद के खिलाफ वेंकटेश की पिछली तीन पारियां

यहां यह भी अहम बात है कि वेंकटेश अय्यर ने हैदराबाद के खिलाफ ये तीन पचासे न केवल पिछली लगातार तीन पारियों में बनाए हैं, बल्कि ये बहुत ही आतिशी पचासे उनके बल्ले से निकले हैं. पिछले साल क्वालीफायर-1 में वेंकटेश ने 28 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए, तो फाइनल में उन्होंने 26 गेंदों पर बिना आउट हुए 52 रन बनाए. वहीं, वीरवार को उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों पर 60 रन बनाकर हैदराबाद के होश उड़ा दिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: