
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के फाइनल में किसी ने किसी ने भी नहीं सोचा था कि हैदराबाद की ऐसी शुरुआत होगी कि शुरुआत में ही उसका दम घुंट जाएगा. लेकिन जब ऐसा हुआ, तो हैदराबाद के चाहने वालों के चेहरे देखने लायक थे. बहरहाल, अभिषेक शर्मा (2) और ट्रैविस हेड (00) के पवेलियन लौटने के बीच सबसे ज्यादा चर्चा रही मिचेल स्टॉर्क की "ब्यूटी" की, जिसे कमेंट्री बॉक्स में बैठे ज्यादातर दिग्गजों ने बॉल ऑफ द टूर्नामेंट करार दिया. और दो राय नहीं कि गुडलेंथ पर पड़ने के बाद गेंद बाहर निकली, तो अभिषेक सिर्फ दर्शक बनकर रह गए. गिल्लियां जमीं पर और अभिषेक के चेहरे का रंग पीला पड़ गया. दिग्गजों और फैंस ने एक सुर में स्टॉर्क की इस गेंद की जमकर तारीफ की. फैंस सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. विजजन ने तुरंत ही इस गेंद को बॉल ऑफ द टूर्नामेंट करा दिया
Ball of the tournament?#IPL2024pic.twitter.com/ddsmM8gNo6
— Wisden (@WisdenCricket) May 26, 2024
आप बस इस गेंद का मजा लीजिए.
WHAT A BALL, STARC...!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 26, 2024
- An absolute peach at 140kmph. pic.twitter.com/flYtu9ze8E
अभिषेक इस गेंद को ताउम्र नहीं भूलेंगे
MITCHELL STARC - BORN FOR BIG MOMENTS.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 26, 2024
- The Greatest of Modern Era. pic.twitter.com/GaLlUVfuDM
एक सुर से कमेंट की लाइन लगी हुई है
Ball of the tournament?#IPL2024pic.twitter.com/ddsmM8gNo6
— Wisden (@WisdenCricket) May 26, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं