विज्ञापन
This Article is From May 26, 2024

KKR vs SRH, Final: "यह तो बॉल ऑफ द टूर्नामेंट है", स्टॉर्क की इस गेंद सोशल मीडिया का सलाम, फैंस यह वीडियो बार-बार देख रहे

Mitchell Starc: मिचेल स्टॉर्क ने हैदराबाद की ऐसी शुरुआत बिगाड़ी कि सनराइजर्स हिल कर रह गए

KKR vs SRH, Final: "यह तो बॉल ऑफ द टूर्नामेंट है", स्टॉर्क की इस गेंद सोशल मीडिया का सलाम, फैंस यह वीडियो बार-बार देख रहे
Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, Final: केकेआर के बॉलरों ने शुरुआत में ही हैदराबाद के होश फाख्ता कर दिए
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के फाइनल में किसी ने किसी ने भी नहीं सोचा था कि हैदराबाद की ऐसी शुरुआत होगी कि शुरुआत में ही उसका दम घुंट जाएगा. लेकिन जब ऐसा हुआ, तो हैदराबाद के चाहने वालों के चेहरे देखने लायक थे. बहरहाल, अभिषेक शर्मा (2) और ट्रैविस हेड (00) के पवेलियन लौटने के बीच सबसे ज्यादा चर्चा रही मिचेल स्टॉर्क की "ब्यूटी" की, जिसे कमेंट्री बॉक्स में बैठे ज्यादातर दिग्गजों ने बॉल ऑफ द टूर्नामेंट करार दिया. और दो राय नहीं कि गुडलेंथ पर पड़ने के बाद गेंद बाहर निकली, तो अभिषेक सिर्फ दर्शक बनकर रह गए. गिल्लियां जमीं पर और अभिषेक के चेहरे का रंग पीला पड़ गया. दिग्गजों और फैंस ने एक सुर में स्टॉर्क की इस गेंद की जमकर तारीफ की. फैंस सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. विजजन ने तुरंत ही इस गेंद को बॉल ऑफ द टूर्नामेंट करा दिया

आप बस इस गेंद का मजा लीजिए.

अभिषेक इस गेंद को ताउम्र नहीं भूलेंगे

एक सुर से कमेंट की लाइन लगी हुई है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: