
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) की खूबी यही है कि यहां मैच दर मैच जिंदगी बदलती है! एक मैच में कोई शख्स आसमान पर होता है, तो दूसरे में एकदम जमीं पर. और दुनिया बदल जाती है एकदम 360 के कोण पर! कुछ ऐसा ही आज किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के युवा ओपनर मनदीप सिंह (Mandeep Singh) के साथ हुआ, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने बताया कि क्रिकेट की दुनिया कैसे गिरगिट की तरह रंग बदलती है. मनदीप सिंह ने दो दिन पहे ही शारजाह में केकेआर के खिलाफ पारी शुरू करने के बाद तब नाबाद 66 रन की पारी खेली थी, जब हाल ही में उनके पिता का देहांत हुआ था. सभी ने मनदीप सिंह की बल्लेबाजी की तारीफ की थी और उनके जज्बे को सराहा था.
Jofra Archer continues his terrific #IPL2020
— CricketBadger (@cricket_badger) October 30, 2020
A brute of ball gets Mandeep Singh. And what a catch from Ben Stokes.#KXIPvRR #KXIPvsRR #KXIP #RR #IPL pic.twitter.com/iay7JuzBj8
यह इस पारी का ही रिवार्ड था कि मंदीप सिंह को एक बार फिर से पारी की शुरुआत करने का मौका राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिया, लेकिन जोफ्रा ऑर्चर की तीखी बाउंसर इस युवा बल्लेबाज के लिए कहीं ज्यादा ही तीखी साबित हुई. जोफ्रा आर्चर ने कंधे का जोर लगाया, तो इसके बाद मंदीप सिंह को पता ही नहीं चला कि उनके इर्द-गिर्द हुआ क्या!!
Jofra Archer continues his terrific #IPL2020
— CricketBadger (@cricket_badger) October 30, 2020
A brute of ball gets Mandeep Singh. And what a catch from Ben Stokes.#KXIPvRR #KXIPvsRR #KXIP #RR #IPL pic.twitter.com/iay7JuzBj8
यहां से जो काम किया, वह गेंद ने किया. उठती हुई गेंद पर झुकते हुए, नजरें बचाते हुए मंदीप ने बल्ला अड़ाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर हवा में प्वाइंट की तरफ गयी, तो बेन स्टोक्स ने आगे की तरफ गोता लगाते हुए अपने काम को बेहतरीन अंजाम देते हुए मनदीप की पारी को सिर्फ उनके इसी गेंद को खेलने के भीतर खत्म कर दिया. उम्मीद है कि जोफ्रा की यह गेंद मंदीप सिंह के लिए बहुत ही ज्यादा शिक्षाप्रद साबित होगी और आने वाले समय में वह और बेहतर बल्लेबाज बनकर सामने आएंगे.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं