
Kho Kho World Cup Final PM Modi Congratulate: भारतीय पुरुष टीम रविवार को पहले खो-खो विश्व कप के फाइनल में नेपाल पर 54-36 की शानदार जीत दर्ज करके खिताब अपने नाम कर लिया. कप्तान प्रतीक वाईकर और टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रामजी कश्यप ने एक बार फिर कमाल का खेल दिखाया. नेपाल ने इससे पहले प्रतियोगिता के शुरुआत मैच में भारत को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल में पहले टर्न से नेपाल पर दबाव बना लिया. भारत ने इससे पहले ग्रुप चरण में नेपाल के अलावा ब्राजील, पेरू और भूटान को हराने के बाद क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी.

Photo Credit: X @narendramodi
इससे पहले भारतीय महिला टीम ने पहले खो-खो विश्व कप के फाइनल में रविवार को यहां नेपाल पर 78-40 की शानदार जीत के साथ खिताब अपने नाम किया था. भारतीय खिलाड़ियों ने यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में गति, रणनीति और कौशल का शानदार नमूना पेश करते हुए मैच की शुरुआत से अंत तक अपना दबदबा बनाये रखा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय महिला और पुरुष टीम को खो-खो विश्व कप जीतने पर रविवार को बधाई दी और कहा कि आज भारतीय खो-खो के लिए बहुत बड़ा दिन है. भारतीय पुरुष टीम ने रविवार को यहां पहले खो-खो विश्व कप के फाइनल में नेपाल पर 54-36 की शानदार जीत दर्ज करके खिताब अपने नाम कर लिया. भारतीय पुरुष टीम की यह सफलता महिला टीम की फाइनल में नेपाल को हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम करने के बाद मिली. भारतीय महिला टीम ने रविवार को यहां नेपाल के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 78-40 की शानदार जीत दर्ज की
Today's a great day for Indian Kho Kho.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2025
Incredibly proud of Indian Men's Kho Kho team for winning the Kho Kho World Cup title. Their grit and dedication is commendable. This win will contribute to further popularising Kho Kho among the youth. pic.twitter.com/OvzUV6SpX0
मोदी ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘भारतीय महिला टीम को पहला खो-खो विश्व कप जीतने पर बधाई. यह ऐतिहासिक जीत उनके अद्वितीय कौशल, दृढ़ संकल्प और ‘टीम वर्क' का परिणाम है.''
Congratulations to the Indian women's team on winning the first-ever Kho Kho World Cup! This historic victory is a result of their unparalleled skill, determination and teamwork.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2025
This triumph has brought more spotlight to one of India's oldest traditional sports, inspiring… pic.twitter.com/5lMftjZB5Z
उन्होंने कहा कि इस जीत ने भारत के सबसे पुराने पारंपरिक खेलों में से एक को और अधिक सुर्खियों में ला दिया है और इससे देश भर के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आशा है कि यह उपलब्धि आने वाले समय में और अधिक युवाओं के लिए इस खेल को अपनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी.'' एक अन्य पोस्ट में मोदी ने खो-खो विश्व कप खिताब जीतने के लिए भारतीय पुरुष खो-खो टीम की सराहना की.
उन्होंने कहा, ‘‘आज भारतीय खो-खो के लिए एक बड़ा दिन है. खो-खो विश्व कप खिताब जीतने के लिए भारतीय पुरुष खो-खो टीम पर बहुत गर्व है. उनका जज्बा और समर्पण सराहनीय है. यह जीत युवाओं के बीच खो-खो को और अधिक लोकप्रिय बनाने में योगदान देगी.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं