विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2016

वेस्ट इंडीज़ के एक और गेंदबाद केवन कूपर की गेंदबाज़ी एक्शन पर सवाल

वेस्ट इंडीज़ के एक और गेंदबाद केवन कूपर की गेंदबाज़ी एक्शन पर सवाल
वेस्‍टइंडीज के स्पिनर केवॉन कूपर (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: वेस्ट इंडीज़ गेंदबाज केवॉन कूपर की गेंदबाज़ी पर अंपायर ने सवाल उठाए हैं। पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर के लिए खेल रहे कूपर की गेंदबाज़ी एक्शन पर अंपायरों ने मंगलवार को क्वेटा के ख़िलाफ़ मैच में सवाल उठाया। हालांकि ये साफ़ नहीं हो सका है कि कूपर की कौन सी गेंद पर अंपायर को एतराज़ है। पीएसएल के मुताबिक 27 साल के कूपर की गेंदबाज़ी पर दूसरी बार सवाल उठते हैं तो फिर उन्हें सस्पेंड करना होगा।

पीसीबी के मुताबिक, 'केवॉन कूपर को चेतावनी दी गई है और वो फिलहाल गेंदबाज़ी कर सकते हैं।' कूपर ने पीएसएल के 6 मैचों में 9.23 की इकॉनमी से 6 विकेट लिए हैं।

वैसे ये पहला मौक़ा नहीं है कि कूपर के बॉलिंग एक्शन पर अंपायरों ने सवाल उठाए हों। इससे पहले दो बार उनके एक्शन पर सवाल उठ चुके हैं। 2011 में कैरिबीयन प्रीमियर लीग फिर 2014 में आईपीएल में उनकी गेंदबाज़ी आईसीसी नियम के मुताबिक नहीं पाई गई थी।

कूपर ने अब तक वेस्ट इंडीज़ के लिए कोई भी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच नहीं खेला है। हालांकि दुनिया भर के घरेलू लीग में उनकी मांग है। आईपीएल में कूपर राजस्थान रॉयल्स टीम के हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 25 मैच में 33 विकेट लिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्ट इंडीज़ के स्पिनर, केवॉन कूपर, गेंदबाज़ी पर सवाल, पाकिस्तान सुपर लीग, पीएसएल, West Indies Spinner, Kevon Cooper, Suspected Bowling Action, Pakistan Super League, PSL
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com