विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2024

"IND vs PAK मैच से पहले ...", न्यूयॉर्क की पिच को लेकर मचा बवाल, केविन पीटरसन ने ऐसा कहकर मचाई खलबली

Kevin Pietersen on IND vs PAK Match: 5 जून को भारत और आयरलैंड के बीच मैच खेला जाएगा तो वहीं 9 जून को विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा.

"IND vs PAK मैच से पहले ...", न्यूयॉर्क की पिच को लेकर मचा बवाल, केविन पीटरसन ने ऐसा कहकर मचाई खलबली
Nassau County International Cricket Stadium

Kevin Pietersen on New York Pitch: नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम ( Nassau County International Cricket Stadium, New York ) में भारत और आयरलैंड (IND vs IRE T20 World cup 2024) के बीच मैच खेला जाएगा. वहीं, इसी मैदान पर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan match in T20 World Cup 2024) के बीच सुपरहिट मुकाबला भी खेला जाने वाला है. भारत के मैच से पहले अब पिच की कंडिशन  को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल, पिच पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना पा रहे थे जिसके बाद न्यूयॉर्क की इस पिच पर पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने पिच की कंडिशन को लेकर रिएक्ट किया है. पीटरसन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर किया जिसपर फैन्स के खूब सारे कमेंट आ रहे हैं.

ये भी पढ़े- आयरलैंड के खिलाफ कैसी होगी न्यूयॉर्क की पिच, जानिए 

पीटरसन ने एक्स पर लिखा, "बड़े मैच से पहले NYC की विकेट पर ध्यान देने की जरूरत है. कुछ खिलाड़ियों को स्लाइड करते हुए घुटनों में चोटों लगी है. मैं यही सुझाव दूंगा कि सभी खिलाड़ी सावधानी बरतें. मुझे यकीन है कि हर कोई यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि यह IND vs PAK के लिए बिल्कुल सही हो." पीटरसन को चिंता है कि इस पिच पर टी20 क्रिकेट खेलना मुश्किल है और बल्लेबाज जब बैठकर शॉट लगाने की कोशिश करेंगे तो उनको चोट भी लग सकती है. 

वहीं कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी पिच को लेकर अपनी राय सोशल मीडिया मंच एक्स पर दी है. चोपड़ा ने लिखा "ड्रॉप-इन सतहों के साथ यही बात है.  शुरुआत करने के लिए घास की अतिरिक्त परत..सेटल होने में समय लगता है, जरूरत है कि क्रिकेट को स्क्वायर पर खेला जाए ताकि वे अंत में जो बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिचें बन सकें."

बता दें कि 5 जून को भारत और आयरलैंड के बीच मैच खेला जाएगा तो वहीं 9 जून को विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. अब जब पूर्व दिग्गजों ने पिच को लेकर सवाल खडे़ कर दिए हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत और आयरलैंड के बीच मैच के दौरान पिच क्या असर दिखाती है.

ये भी पढ़े-  T20 WC IND vs IRE: न्यूयॉर्क की पिच क्या असर दिखाएगी, संभावित XI, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ

ये भी पढ़े-  IND vs IRE: मोहम्मद शमी ने चुनी India Playing 11, इन खिलाड़ियों को जगह न देकर चौंकाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com