विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2017

केदार जाधव ने सीरीज़ के बाद नंबर 6 की जगह पक्की की - सुनील गावस्कर

केदार जाधव ने सीरीज़ के बाद नंबर 6 की जगह पक्की की - सुनील गावस्कर
गावस्कर कहते हैं कि केदार जाधव ने बड़ी पारियां खेल कर दिखाया है
कोलकाता: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए रोमांचक मैच में मिली 5 रनों की हार के बाद NDTV के क्रिकेट एक्सपर्ट सुनील गावस्कर ने NDTV इंडिया पर बात करते हुए कहा कि टीम इंडिया भले ही मैच हार गई हो लेकिन मैदान पर मौजूद सभी दर्शकों का दिल उन्होंने जीत लिया है. गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया ने सीरीज़ पहले ही जीत ली थी लेकिन कई बार जीत से ज्यादा हार से सीखने को मिलता है और टीम में सुधार करने के छोर का पता चलता है.

गावस्कर ने केदार जाधव की बल्लेबाज़ी की तारीफ़ करते हुए कहा कि किस तरह वो इस रोल में रम चुके हैं और भारत के लिए उन्होंने इस सीरीज़ के बाद नंबर 6 को अपना बना लिया है. जाधव को जब भी ज्यादा ओवर खेलने का मौक़ा मिला तब उन्होंने बड़ी पारियां खेल कर दिखाया है कि वो इस टीम का अभिन्न अंग बनते जा रहे हैं. हार्दिक पांड्या के लिए भी पूर्व टेस्ट कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि उन्हें जो रोल दिया गया वो उसमें फ़िट बैठे और करियर के पहले वनडे अर्धशतक के बाद हार्दिक अब टी20 सीरीज़ में नए भरोसे के साथ उतरेंगे. उन्होंने पिच पर ज़ोर से गेंद को पटका जिसका उन्हें फल मिला और 3 विकेट हासिल किए.

धोनी के बारे में क्या बोले केदार जाधव और हार्दिक पांड्या

अजिंक्य रहाणे पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि उन्होंने एकमात्र मौक़े को ज़रूर गंवाया है ओपनिंग स्लॉट में ज्यादा विकल्प होने के चलते उनके लिए मुश्किल बढ़ सकती है अगर वो आईपीएल में परफॉर्म नहीं कर सके क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ़ टी20 सीरीज़ में मौक़े कम हैं.

वह एक गेंद जिसकी वजह से भारत मैच हार गया?

गेंदबाज़ी पर बात करते हुए सुनील गावस्कर की राय गेंदबाज़ों को डेथ ओवरों में यॉर्कर और स्लोअर गेंद पर ध्यान देने की रही. गावस्कर के मुताबिक उमेश यादव जैसे तेज़ रफ़्तार वाले गेंदबाज़ों को इन पर ध्यान देना चाहिए. उसी तरह जैसे कम रफ़्तार के साथ भुवनेश्वर ने वो इस सीरीज़ में कर के दिखाया. उन्होंने ये भी कहा कि अगर इस दौर में टीम के पास अंतिम 10 ओवरों में विकेट बाकी है तो वो 80-90 रन तक बनाएंगे ही लेकिन उन्हें 100 के अंदर ही रोकने की कोशिश की जानी चाहिए.

विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ़ में गावस्कर ने कहा कि उन्होंने ये सीरीज़ जीती..हां अंत में क्लीन स्वीप से टीम इंडिया चूक गई लेकिन ये तो होगा ही..टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया वो ज्यादा ज़रूरी है और इससे पहले टेस्ट सीरीज़ में भी 4-0 से टीम ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने इंग्लैंड के लिए टी-20 में अब जीत का नया भरोसा होने की बात भी कही.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत Vs इंग्लैंड, केदार जाधव, सुनील गावस्कर, धोनी, IND Vs ENG, Kedar Jadhav, Sunil Gavaskar, Dhoni