विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2021

Syed Mushtaq Ali Trophy में बड़ौदा के केदार ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में बड़ौदा के कप्तान और सलामी बल्लेबाज केदार देवधर (Kedar Devdhar) ने शनिवार को खेले गए मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ (Baroda vs Maharashtra, Elite Group C) आतिशी पारी खेली और 99 रन बनाकर नाबाद रहे.

Syed Mushtaq Ali Trophy में बड़ौदा के केदार ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
Syed Mushtaq Ali Trophy में बडौदा के केदार ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में बड़ौदा के कप्तान और सलामी बल्लेबाज केदार देवधर (Kedar Devdhar) ने शनिवार को खेले गए मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ (Baroda vs Maharashtra, Elite Group C) आतिशी पारी खेली और 99 रन बनाकर नाबाद रहे. केदार देवधर भले ही शतक नहीं बना पाए लेकिन मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल हो गए. केदार देवधर ने 99 रन की पारी के दौरान 11 चौके और 4 छक्के जमाए और अपनी टीम केस्कोर को 20 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन ले जाने में अहम भूमिका निभाई,  भले ही देवधर शतक नहीं बना पाए लेकिन इस टूर्नामेंट में सबसे पहले 2000 रन पूरा करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. केदार देवधर ने 99 रन की पारी के दौरान मुश्ताक अली ट्रॉफी में 2000 रन का आंकड़ा पार करने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ-साथ केदार देवधर  टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. देवधर ने केवल 71 टी-20 पारियों में इस खास मुकाम को हासिल कर लिया है.

SL vs ENG: जो रूट का धमाका, दोहरा शतक जमाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बने

बड़ोदा की टीम यह मैच 60 रनों से जीतने में सफल रही. 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की टीम 16.5 ओवर में 98 रन बनाकर आउट हो गई. बता दें कि बड़ौदा की टीम की कप्तानी क्रुणाल पंड्या कर रहे थे लेकिन उनके पिता का निधन हो गया जिसके कारण वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. क्रुणाल की जगह की केदार देवधर को बडौदा की टीम की कप्तानी दी गई है.

AUS vs IND: नाथन लियोन ने रोहित शर्मा को जाल में फंसाकर ऐसे किया out- देखें Video

 सबसे तेज टी-20 में 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
भारत की ओर से सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है. सचिन ने टी-20 क्रिकेट में 2000 रन केवल 59 पारियों में बनाए थे. सुरेश रैना ने 66 पारियों में 2000 रन बनाए थे. इसके अलावा तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं, पंत ने टी-20 क्रिकेट में 2000 रन 66 पारियों में ही पूरे किए थे. केएल राहुल (KL Rahul) ने टी-20 क्रिकेट में 2000 रन 67 पारियों में पूरे किए थे. भारत के गब्बर शिखर धवन ने 73 पारियों में यह कारनामा किया था. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: